Gorakhpur Lok Sabha exit poll 2024: गोरखपुर का एग्जिट पोल, क्या BJP के रवि किशन फिर जीत रहे?

यूपी तक

01 Jun 2024 (अपडेटेड: 16 Jul 2024, 01:14 PM)

Lok Sabha Election 2024 के Exit poll सामने आ गए हैं. हम यहां आपको गोरखपुर (Gorakhpur Lok Sabha seat) लोकसभा सीट पर हुई वोटिंग के बाद यहां के स्थानीय पत्रकारों का एग्जिट पोल बता रहे हैं.

UPTAK
follow google news

अब Lok Sabha Election 2024 के Exit poll सामने आ गए हैं. हम यहां आपको गोरखपुर (Gorakhpur Lok Sabha seat) लोकसभा सीट पर हुई वोटिंग के बाद यहां के स्थानीय पत्रकारों का एग्जिट पोल बता रहे हैं. गोरखपुर से बीजेपी ने अपने सिटिंग सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन को फिर से उतारा था. सपा ने काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया था. क्या गोरखपुर में अहम माने जाने वाला निषाद वोट इस बार कुछ खेल कर रहा है? आइए आपको यहां के स्थानीय पत्रकारों का एग्जिट पोल बताते हैं.

यह भी पढ़ें...

पत्रकार अमर बताते हैं, 'यहां रविकिशन नहीं योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें देखकर ही लोग वोट कर रहे हैं. ऐसा लोगों का मानना है. गांव-देहात में लोग योगी-मोदी के नाम पर ही वोट कर रहे हैं.'

‘गोरखपुर में बीजेपी भारी’

पत्रकार प्रफुल्ल बताते हैं, 'हम लोग गांव-गांव गए हैं, यहां बीजेपी का ही वर्चस्व है. यहां राम मंदिर का मुद्दा है. सीएम योगी के नाम पर वोट पड़ रहा है. गोरखपुर में विकास के जो काम हुए हैं, उनपर भी वोट पड़ रहा है. यहां बीजेपी ही भारी दिख रही है.'

‘सपा गठबंधन की प्रत्याशी लड़ रहीं अच्छा चुनाव’

पत्रकार घनश्याम बताते हैं, गोरखपुर में मोदी योगी और विकास का मुद्दा बना. लेकिन गठबंधन की प्रत्याशी भी अच्छा कर रही हैं. आरक्षण का मुद्दा ग्राउंड स्तर तक गया. पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक मिलकर अच्छी फाइट दे रहे हैं. 

‘गोरखपुर में प्रत्याशी नहीं, मंदिर को देखकर वोट’

पत्रकार रविंद्र बताते हैं, 'इस बार गोरखपुर सदर में वर्तमान सांसद ही भारी हैं. कुछ मुद्दों को लेकर नाराजगी है. लेकिन यहां मंदिर का प्रभाव रहता है, जनता प्रत्याशी नहीं मंदिर को देखकर वोट करती है.'

पत्रकार शाही बताते हैं कि, 'यहां दो लोकसभा सीट है. बांसगांव में लोग बीजेपी प्रत्याशी से नाराज हैं. गोरखपुर सीट पर तीन दशक से मठ का कब्जा है. उपचुनाव में निषाद प्रत्याशी ने भाजपा को हराया था. इसी को देखते हुए काजल निषाद को प्रत्याशी बनाया है, अगर निषाद सपा प्रत्याशी को गए तो शर्तिया लड़ाई मजबूत होगी पर अभी भी एज बीजेपी प्रत्याशी का ही है.'

गोरखपुर लोकसभा चुनाव 2019 का नतीजा

पार्टी

प्रत्याशी

वोट

बीजेपी

रवि किशन

524,926

सपा

रामभुआल निषाद

4,15,458




 

कांग्रेस

मधुसूदन त्रिपाठी


 

22,972


 

हार-जीत का अंतर

 

3,01,664


 

नोट: यह महज एग्जिट पोल और पत्रकारों के आकलन का दावा है. 4 जून को इस सीट पर नतीजे इससे अलग भी हो सकते हैं.

    follow whatsapp