अमेठी में राहुल गांधी को छोड़ केएल शर्मा को कैसे मिल गया टिकट? खुद बताई पूरी Inside Story

प्रशांत श्रीवास्तव

04 May 2024 (अपडेटेड: 04 May 2024, 03:07 PM)

कांग्रेस ने अमेठी लोकसभा सीट से केएल शर्मा को मैदान में उतारा है और राहुल गांधी को रायबरेली से टिकट दिया है. अब केएल शर्मा ने उन्हें टिकट दिए जाने की पूरी इनसाइड स्टोरी बताई है.

Amethi Lok Sabha seat

KL Sharma, Amethi Lok Sabha seat, Amethi, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi News, UP News, UP Lok Sabha Seat

follow google news

UP News: कांग्रेस ने अमेठी लोकसभा सीट से किशोरी लाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. साल 2019 में अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव हारने के बाद इस बार राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी की रायबरेली सीट पर चुनाव में खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस का ये फैसला चौंकाने वाला था. दरअसल उम्मीद जताई जा रही थी कि राहुल गांधी ही अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और प्रियंका गांधी, रायबरेली से चुनाव लड़ेगीं. मगर आखिरी समय में कांग्रेस ने सभी को चौंकाते हुए अमेठी सीट से केएल शर्मा को टिकट दे दिया. 

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि केएल शर्मा पिछले 40 सालों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और वह गांधी परिवार के भी करीबी हैं. केएल शर्मा पिछले 10 सालों से रायबरेली में सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि भी रहे हैं. इसी के साथ वह अमेठी और रायबरेली सीटों पर कांग्रेस का पूरा प्रबंधन संभालते हैं. अब जब कांग्रेस ने केएल शर्मा को अमेठी से टिकट दे दिया है, तो अब खुद केएल शर्मा ने ही उन्हें टिकट दिए जाने की पूरी इनसाइड स्टोरी UP Tak को बताई है.  

टिकट दिए जाने का कब पता चला?

UP Tak ने पूछा कि आपको टिकट दिए जाने का कब पता चला? इस सवाल का जवाब देते हुए केएल शर्मा ने कहा कि यहां की जनभावना थी कि यहां गांधी परिवार के लोग लड़े. सभी चाहते थे कि गांधी परिवार ही आए. मगर पार्टी हाई कमान का कुछ और ही सोचना था. 

केएल शर्मा ने कहा कि पार्टी हाई कमान ने मुझसे बात की. मैं पिछले 40 सालों से कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं. ऐसे में पार्टी के आदेश का पालन करने के लिए मैंने हामी भर दी.

गांधी परिवार यहां से कभी नहीं जाएगा- केएल शर्मा

केएल शर्मा ने कहा कि गांधी परिवार अमेठी और रायबरेली से ना कभी गया था, ना कभी गया है और  ना कभी जाएगा. ये उनका क्षेत्र है. अमेठी में राहुल गांधी का ऑफिस साल 2019 के बाद भी लगातार काम कर रहा है. यहां के लोग गांधी परिवार से प्रेम करते हैं. इसलिए राहुल गांधी का ऑफिस अमेठी में कभी बंद नहीं हुआ. यहां की जनता गांधी परिवार से काफी जुड़ी हुई है.

अमेठी और रायबरेली गांधी परिवार के लिए सुरक्षित- केएल शर्मा

केएल शर्मा ने कहा कि दोनों में से कोई भी सीट मुश्किल नहीं है. दोनों सीट ही गांधी परिवार के लिए सुरक्षित हैं. ये चुनाव जनता लड़ रही है. भाजपा के आरोप गलत हैं. शाइनिंग इंडिया का हाल क्या हुआ था, ये सभी जानते हैं. अमेठी औऱ रायबरेली दोनों ही गांधी परिवार के लिए सुरक्षित हैं.

किशोरी लाल शर्मा को कांग्रेस ने स्मृति इरानी के खिलाफ अमेठी से चुनावी मैदान में उतारा है। यूपी Tak के साथ बातचीत के दौरान के.एल. शर्मा ने बताया कि आखिर उन्हें टिकट के बारे में जानकारी कैसे दी गई, देखिए।#Amethi #KishoriLalSharma #LokSabhaElection2024 | @Prashantps100 pic.twitter.com/1tkDrz7Gzq

किशोरी लाल शर्मा को कांग्रेस ने स्मृति इरानी के खिलाफ अमेठी से चुनावी मैदान में उतारा है। यूपी Tak के साथ बातचीत के दौरान के.एल. शर्मा ने बताया कि आखिर उन्हें टिकट के बारे में जानकारी कैसे दी गई, देखिए।#Amethi #KishoriLalSharma #LokSabhaElection2024 | @Prashantps100 pic.twitter.com/1tkDrz7Gzq

किशोरी लाल शर्मा को कांग्रेस ने स्मृति इरानी के खिलाफ अमेठी से चुनावी मैदान में उतारा है। यूपी Tak के साथ बातचीत के दौरान के.एल. शर्मा ने बताया कि आखिर उन्हें टिकट के बारे में जानकारी कैसे दी गई, देखिए।#Amethi #KishoriLalSharma #LokSabhaElection2024 | @Prashantps100 pic.twitter.com/1tkDrz7Gzq

— UP Tak (@UPTakOfficial) May 4, 2024 ">

    follow whatsapp