UP News: लोकसभा चुनाव का आधे से ज्यादा सफर पूरा हो चुका है. पांच चरणों की वोटिंग भी पूरी हो गई है. अब 2 चरणों की वोटिंग होनी बाकी है. इसी के साथ अब सभी की नजर 4 जून पर हैं. सभी राजनीतिक दल 4 जून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस दिन पता चलेगा कि आखिर देश और उत्तर प्रदेश की जनता ने किसका साथ दिया है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच हमारे सहयोगी News Tak ने राजनीतिक विश्लेषक और सोशल एक्टिविस्ट लक्ष्मण यादव से बात की है. इस दौरान लक्ष्मण यादव ने बताया है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश और देश में कितनी सीट मिलने जा रही हैं. उन्होंने ये भी बताया कि देश में भाजपा और इंडिया गठबंधन का क्या हाल रहने वाला है.
UP Lok Sabha Election Result 2024
यूपी में कितनी सीट जीत रही भाजपा
राजनीतिक विश्लेषक और सोशल एक्टिविस्ट लक्ष्मण यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की 50 से कम सीट आ रही हैं. लक्ष्मण यादव ने हमारे सहयोगी News Tak से बात करते हुए कहा, मेरा अनुमान है कि यूपी में भाजपा 50 सीटों के अंदर ही रहने वाली है.
लक्ष्मण यादव ने आगे कहा, अगर भाजपा बेमानी नहीं करे तो उत्तर प्रदेश में भाजपा की सीट आधी हो रही हैं. मेरा मानना है कि सपा-कांग्रेस गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 30 से अधिक सीट मिलने जा रही हैं. मगर भाजपा ने साल 2019 में जितनी सीटों पर विजय हासिल की थी, आज उसकी आधी सीट यूपी में आ रही हैं.
लक्ष्मण यादव ने आगे कहा, मेरा गणित है कि यूपी की 20 सीट इंडिया गठबंधन जीत रहा है. 20 अन्य सीटों पर भी इंडिया गठबंधन भाजपा पर भारी है. ये 40 सीट भाजपा के लिए मुश्किल बनी हुई है.
इंडिया गठबंधन यूपी में कैसा कर रहा है?
लक्ष्मण यादव ने कहा कि भाजपा देश में 200 से कम सीटों पर रहेगी. भाजपा को 160 से 180 सीट ही आ रही हैं. दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन सरकार बना लेगा. उसे बहुमत या उसके करीब सीट मिल जाएगी. इस दौरान कुछ दल ऐसे भी होते हैं, जो ये देखते हैं कि सरकार कौन बना रहा है? फिर वह उसी को ही अपना समर्थन दे देते हैं.
लक्ष्मण यादव ने आगे कहा, ये लोग 400 पार की बात करते हैं, मगर ये सीट आ कहां से रही हैं? हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़ में इनकी सीट कम हो रही हैं, ऐसे में 400 सीट भाजपा की आ कहां रही हैं.
लक्ष्मण यादव ने कहा कि ऐसे दल जब इंडिया गठबंधन को सत्ता में आते हुए देखेंगे तो वह सभी इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन दे देंगे.
ADVERTISEMENT