Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक सीट लाने वाली पार्टी ही देश पर राज करती है. यही कारण है कि सभी पार्टियों का फोकस उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रहता है. भारतीय जनता पार्टी कुल 80 सीटें जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है. समाजवादी पार्टी भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी का रथ रोकने के लिए कांग्रेस से गठबंधन किया है. वहीं अब जल्द कांग्रेस और सपा अपनी ताकत दिखाने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जल्द ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक साथ एक मंच पर नजर आ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
विपक्ष गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच सोमवार को समन्वय बैठक हुई. जिसमें दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की संयुक्त रैलियों के कार्यक्रमों तथा अन्य कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई.
एक साथ दिखेंगे राहुल, अखिलेश और प्रियंका
बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया कि, 'इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता एक साथ मंच साझा करेंगे. सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हम सब ने मुलाकात की है. लोकसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर हम सबने चर्चा की है. आने वाले समय में हम लोग चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए किस तरह की तैयारी करेंगे, इस पर चर्चा हुई है. पश्चिमी यूपी में हम सभी इंडिया गठबंधन के दल एक साथ प्रचार प्रसार करेंगे. कुछ सीटों पर चर्चा होनी थी, आज बात हुई है. जल्द ही बची सीटों पर हमारे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के नाम सामने आएंगे. अमेठी और रायबरेली को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा. उसको लेकर बातचीत चल रही है.'
सामने आई ये जानकारी
अविनाश पांडेय ने आगे बताया कि बैठक के बाद समन्वय बैठक में प्रमुख रूप से राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों के चुनाव में चरणवार और मजबूती से तैयारी करने तथा चुनाव प्रचार को मजबूती से आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई. आने वाले दिनों में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव तथा विपक्षी गठबंधन के अन्य नेताओं की संयुक्त जनसभाएं कहां-कहां होंगी, इस बारे में भी प्रस्ताव रखे गए.
उन्होंने कहा, 'बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, वह हैं... प्रमुख रूप से हमारा संयुक्त चुनाव प्रचार अभियान कैसे चलेगा और आने वाले समय में कहाँ-कहाँ पर हमें सहयोग को और बेहतर करना होगा और आज की बदली परिस्थितियों में हमें और कहां पर मेहनत करनी है.' बता दें कि गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 80 लोकसभा सीटों में से 62 पर और कांग्रेस 17 पर चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत भदोही की सीट तृणमूल कांग्रेस को दी गई है.
ADVERTISEMENT