यूपी में राहुल गांधी की 'न्याय यात्रा' इंडिया गठबंधन के लिए करेगा कमाल? लेटेस्ट सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा

यूपी तक

18 Mar 2024 (अपडेटेड: 18 Mar 2024, 09:19 PM)

यूपी में कांग्रेस की न्याय यात्रा जिन जिलों से होकर गुजरी वहां उसे कितना फायद मिलेगा इसके आंकड़े ताजा सर्वे में सामने आया है. 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

follow google news

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान होते ही देश में चुनावी बिसात बिछाने की तैयारी जोरशोर से जारी है. सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी सियासी सरगर्मियां काफी तेज हैं. यूपी में जीत को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दावे कर रहे हैं. यूपी में कांग्रेस और सपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.बता दें कि सपा और कांग्रेस का ये गठबंधन या यू कहें तो राहुल गांधी को अखिलेश यादव का साथ भारत जोड़ों न्याय यात्रा के दौरान मिला था. वहीं यूपी में कांग्रेस की ये न्याय यात्रा जिन जिलों से होकर गुजरी वहां उसे कितना फायद मिलेगा इसके आंकड़े ताजा सर्वे में सामने आया है. 

यह भी पढ़ें...

यूपी में राहुल गांधी की यात्रा का कितना असर?

बता दें कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा फरवरी में यूपी के 26 लोकसभा सीटों से होकर गुजरी. जिसमें वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, मुरादाबाद, संभल, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, आगरा, चंदौली शामिल रहे. वहीं TV9 भारतवर्ष के ओपिनियन पोल की माने तो राहुल गांधी का भारत जोड़ों न्याय यात्रा यूपी के जिन 26 लोकसभा सीटों से होकर गुजरी वहां 'इंडिया' गठबंधन को कोई फायदा होता नहीं नजर आ रहा है. इन 26 सीटों में 25 पर भाजपा गठबंधन वाली NDA के खाते में जाने की संभावना है. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में मात्र एक सीट रायबरेली की जाती हुई दिख रही है. सर्वे की माने तो कांग्रेस अमेठी में एक बार फिर हारने वाली है.

यूपी में किसे मिलेगी कितनी सीटें

वहीं TV9 भारतवर्ष के ओपिनियन पोल में पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां बीजेपी बड़ी जीत हासिल कर सकती है. ओपिनियन पोल के अनुसार, बीजेपी की अगुवाई वाले NDA को प्रदेश की 80 में से 73 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकि INDIA गठबंधन के खाते में महज 7 सीटें आने का अनुमान है. कांग्रेस के खाते में महज एक सीट आने का अनुमान जताया गया है तो अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को चुनाव में 6 सीटें मिल सकती हैं. 73 में से 70 सीटें अकेले बीजेपी के खाते में जा सकती है.

ऐसा हो सकता है वोटिंग प्रतिशत

वहीं सर्वे के मुताबिक वोट शेयरिंग पर बात करें तो बीजेपी को यूपी में 52.81 फीसदी वोट मिल सकती है, जबकि समाजवादी पार्टी के खाते में 27 फीसदी से अधिक वोट आएंगे. बीएसपी को 8.56 फीसदी वोट मिल सकती है.

    follow whatsapp