सहारनपुर में सबसे ज्यादा तो रामपुर में सबसे कम, जानें पहले चरण में यूपी में कहां पड़े कितने वोट

यूपी तक

20 Apr 2024 (अपडेटेड: 20 Apr 2024, 08:41 AM)

शुक्रवार को यूपी जिन 8 सीटों पर वोटिंग हुई, उन सीटों में सहारनपुर में सबसे ज्यादा तो रामपुर में सबसे कम मतदान हुआ. 

Voting in UP

Voting in UP

follow google news

Lok Sabha Election 2024 Phase 1: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार 19 अप्रैल को हुआ. पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं. इन सीटों पर कुल 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पहले चरण में यूपी में वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई और शाम 6 बजे तक हुई. उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 60.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. शुक्रवार को यूपी जिन 8 सीटों पर वोटिंग हुई, उन सीटों में सहारनपुर में सबसे ज्यादा तो रामपुर में सबसे कम मतदान हुआ. 

यह भी पढ़ें...

जानें कहां कितना हुआ मतदान

सहारनपुर 65.95%
कैराना  61.17%
मुजफ्फरनगर 59.29%
बिजनौर  58.54%
नगीना  59.54%
मुरादाबाद 60.60%
रामपुर  54.77%
पीलीभीत 61.91%

मतदान के बाद किसने क्या कहा

पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- "भाजपा का पहले दिन, पहला शो फ़्लाप हो गया है. जनता को अब न भाजपाइयों की अदाकारी अच्छी लग रही है, न कहानी, न घिसे-पिटे डॉयलॉग्स. भाजपा की खिड़की खाली है. देश की जागरूक जनता को अपने नये भविष्य को चुनने के लिए अग्रिम बधाई और जिन समाजों ने परंपरा से हटके इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को खुलकर समर्थन व वोट दिया है और लगातार दे रहे हैं, उन सभी की नई राजनीतिक चेतना को नमन."

वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने क्या कहा पहले चरण के चुनाव पर कहा "लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर भाजपा की लहर चली. पीएम मोदी की लहर बहती रही, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा इन आठ सीटों पर भारी अंतर से जीत रही है."

    follow whatsapp