Lucknow Chunav 2024 : बदलाव होगा... पांचवें चरण में अपना वोट डालकर BSP सुप्रीमो मायावती ने बता दिया अपना आकलन

यूपी तक

• 01:01 PM • 20 May 2024

Lucknow Lok Sabha Election Phase 5 Voting:  लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत आज उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है.

Lucknow: BSP Supremo Mayawati

mayawati

follow google news

Lucknow Lok Sabha Election Phase 5 Voting:  लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत आज उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा. बता दें कि पांचवे चरण में यूपी की जिन 14 सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है. वहीं लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी अपना वोट डाला. उन्होंने वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा अपना मताधिकार प्रयोग करने की अपील की. 

यह भी पढ़ें...

मायावती ने कही ये बात

बसपा कितनी सीटें जीतेगी इस बारे में मायावती ने कहा कि, 'अभी तो वोटिंग हो रही है पांचवें चरण की दो चरण के चुनाव बाकी हैं. जब परिणाम आएगा तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.' भाजपा के 400 सीटों के दावे के बारे में मायावती ने कहा कि हर पार्टी अपना दावा करती है कि वह सरकार बना रही हैं. लेकिन जब परिणाम आएगा तब सीटों और सरकार बनाने का पता लगेगा. मायावती से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि इस चुनाव में बदलाव होगा? इस सवाल के जवाब में मायावती ने कहा कि मुझे तो लगता है कि इस बार जरूर बदलाव होगा। मैं महसूस कर रही हूं कि जनता खामोश है और वह खुल कर ज्यादा कुछ बोल नहीं रही है. वह यह सब देख रही है कि ये सब क्या हो रहा है. मायावती से जब इंडी अलायंस के सरकार बनाने के दावे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये पिछली बार भी सरकार बनाने का ऐसा ही दावा कर रहे थे.

सुबह 11 बजे तक इतना हुआ मतदान 

अमेठी - 27.20%, बांदा - 29.25%, बाराबंकी-  30.60%, फैजाबाद (अयोध्या) - 29.05%, फतेहपुर - 28.54%, गोंडा - 26.68%, हमीरपुर - 28.24%, जालौन - 26.68%, झांसी - 29.82%, कैसरगंज - 27.92%, कौशाम्बी - 26.12%, लखनऊ - 22.11%, मोहनलालगंज - 28.52%, रायबरेली - 28.10%
 

    follow whatsapp