यूपी में होगा बड़ा उलटफेर या चलेगा मोदी मैजिक! प्रशांत किशोर ने बताया कितनी सीट जीतेगी BJP

यूपी तक

21 May 2024 (अपडेटेड: 21 May 2024, 07:05 PM)

छठे चरण की वोटिंग से पहले राजनीति विश्लेषक प्रशांत किशोर ने बीजेपी के अबकी बार 400 पार के दावे और उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों के जीतने के दावे पर अपनी राय रखी है. 

prashant kishore prediction

Prashant Kishore

follow google news

Lok Sabha Election 2024 :  लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई अब छठवें चरण में पहुंच गई है. पांच चरण के मतदान के बाद छठवें चरण का 25 मई को होगा. बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां अब तक 53 सीटों पर वोटिंग हो गई है, बाकी 27 सीटों पर बचे दो चरण में मतदान होना है.  वहीं छठे चरण की वोटिंग से पहले राजनीति विश्लेषक प्रशांत किशोर ने बीजेपी के अबकी बार 400 पार के दावे और उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों के जीतने के दावे पर अपनी राय रखी है. 

यह भी पढ़ें...

प्रशांत किशोर का बड़ा दावा

प्रशांत किशोर ने इंडिया टुडे से किए गए एक खास बातचीत में बताया कि ,  'बीजेपी को 2019 में 303 सीटें मिली थी, लेकिन इस बार भी उन्हें इसके आसपास ही सीट मिलेंगी. वो कह रहे हैं कि बीजेपी को 370 पार और NDA को 400 पार सीटें आएंगी, ऐसा नहीं होने वाला है. उन्हें 270 से कम नहीं और 370 तो बिल्कुल नहीं मिलने वाली.' वहीं उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा का प्रदर्शन कैसा रहेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि,  2014 के मुकाबले बिहार और यूपी मिलाकर भाजपा को करीब 25 सीटों का नुकसान 2019 में झेलना पड़ा था. 2019 में बसपा और सपा के साथ लड़ने से भाजपा 73 से घटकर 62 सीटों पर आ गई थी.  तो ऐसे में अगर विपक्ष यह मानकर चलेगा कि इस बार भाजपा को 20 सीटों का नुकसान हो रहा है तो ऐसे में भी विपक्ष भाजपा को बहुत ज्यादा चोट नहीं पहुंचा पाएगा.'

बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, 'उत्तर प्रदेश में  विपक्ष को जरूरत है कि वो भाजपा की 40 सीटों का नुकसान करे तब जाकर उन्हें फायदा होगा.' 

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर बात की जाए तो साल 2019 के नतीजों की तो बीजेपी को 303 में से सिर्फ 250 सीटें नॉर्थ और वेस्ट से मिली हैं. इस बार ये देखना होगा कि क्या बीजेपी को 50 सीटों पर हार मिलेगी? बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के लिए वोटिंग संपन्न हो गई है. देश की 543 लोकसभा सीटों में से 428 सीटों पर अब तक मतदान हो चुका है. अब सिर्फ 114 सीटों पर मतदान होना है. वहीं उत्तर प्रदेश में अब तक 53 सीटों पर वोटिंग हो गई है, बाकी 27 सीटों पर बचे दो चरण में मतदान होना है. 

    follow whatsapp