Uttar Pradesh News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा देंगे और रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लकिर्जुन खड़गे ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड, दो लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं. नियमों के मुताबिक चुनाव नतीजे आने के 14 दिन तक एक सीट छोड़नी होती है. 4 जून को नतीजे आए थे, ऐसे में राहुल गांधी को 18 जून तक इस बात का एलान करना था. वहीं वायनाड सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'राहुल गांधी ने 2 सीटों पर लोकसभा चुनाव जीता है. जिसके चलते उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ेगी. पार्टी ने तय किया है कि राहुल गांधी को रायबरेली की सीट रखनी चाहिए. वायनाड सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी.'वहीं वायनाड से अपनी उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैं वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं. मैं वायनाड को इनकी(राहुल गांधी) कमी महसूस नहीं होने दूंगी. हम दोनों रायबरेली में भी मौजूद होंगे और वायनाड में भी.
पहली बार चुनाव लड़ेंगी प्रियंका
बता दें कि प्रियंका गांधी पहली बार कोई चुनाव लड़ने जा रही हैं. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी. कानूनन उन्हें एक सीट छोड़नी थी. गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली से राहुल 3 लाख 90 हजार वोट के अंतर से जीते. रायबरेली में राहुल गांधी का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से था. वहीं राहुल गांधी ने वायनाड में माकपा की एनी राजा के खिलाफ भी तीन लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. रायबरेली से 2019 में सोनिया गांधी सांसद निर्वाचित हुई थीं.
ADVERTISEMENT