Uttar Pradesh News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वायनाड के बाद उत्तर प्रदेश के रायबरेली से भी चुनावी ताल ठोक दी है. नामांकन के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी-रायबरेली में लगातार प्रचार कर रहे हैं. वहीं रायबरेली में चुनाव प्रचार करते वक्त राहुल गांधी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सबका ध्यान खींचा है.
ADVERTISEMENT
सैलून कर्मचारी से जब राहुल गांधी ने पूछा सवाल
बता दें कि राहुल गांधी रायबरेली में अपने चुनाव प्रचार के दौरान वह एक स्थानीय सैलून में गए. यहां उन्होंने अपनी दाढ़ी सेट करवाई और बाल भी कटवाया. दाढ़ी सेट कराने के दौरान उन्होंने सैलून कर्मचारी से बात भी की. सोशल मीडिया पर अब राहुल गांधी का यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सैलून में बाल कटवाते और दाढ़ी भी सेट कराते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने इस बातचीत का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर भी डाला है.
कांग्रेस नेता को मिला ये जवाब
सैलून में बाल कटवाने के दौरान राहुल गांधी ने वहां काम कर रहे युवक से कई रोचक सवाल पूछे और उससे जनता का मूड जानने की कोशिश भी की. इस बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने सैलून कर्मचारी से पूछा कि आपने वो वीडियो देखा है जिसमें बाल में आग लगाकर उसे काटते नजर आते हैं. इस पर सैलून कर्मचारी ने कहा कि, 'अरे वो ड्रामा करते हैं सर जी उसमें कुछ नहीं करते हैं. मेरे पास कई कस्टमर आते हैं ऐसा कराने पर मैं बोलता हूं पता नहीं कहीं बाल जल गया तो.'
वहीं राहुल गांधी ने जब सैलून में काम करने वाले युवक से पूछा कि रायबरेली के विकास के लिए सबसे बड़ी चीज क्या हो सकती है तो उस शख्स ने कहा कि रोजगार सर जी.
ADVERTISEMENT