Mohibbullah Nadvi SP Rampur Election Result 2024: रामपुर से सपा के मोहिबुल्लाह नदवी जीते, इतने वोटों से हारी बीजेपी

यूपी तक

05 Jun 2024 (अपडेटेड: 05 Jun 2024, 08:21 PM)

Rampur Lok Sabha Election 2024 result: रामपुर लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजे अब सामने आ चुके हैं. सपा के मोहिबुल्लाह नदवी ने भाजपा के घनश्याम सिंह लोधी को शिकस्त दे दिया है. 2019 में सपा से आज़म खान ने जया प्रदा को इस सीट पर हराया था. हालांकि 2022 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी से घनश्याम सिंह लोधी ने सपा से मोहम्मद आसिम रजा को शिकस्त दी थी.

 ghanshyam singh Lodhi BJP & mohibulla nadvi

ghanshyam singh Lodhi BJP & mohibulla nadvi

follow google news

Rampur Lok Sabha Election 2024 result: रामपुर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. रामपुर से सपा के मोहिबुल्लाह नदवी ने भाजपा के घनश्याम तिवारी को 87 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. आपको बता दें कि इस सीट पर 2019 में इस सीट पर सपा आज़म खान ने भाजपा से जया पर्दा को हराया था.

यह भी पढ़ें...

Rampur Lok Sabha Election 2024 Result

पार्टी कैंडिडेट वोट
सपा मोहिबुल्लाह नदवी 4,81,503
भाजपा घनश्याम सिंह लोधी 3,94,069
बसपा जीशान खान 79,692
बहुमत   87,434

कैसे थे 2019 के चुनावी नतीजे?

2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सपा से आजम खान ने भाजपा के जया पर्दा को 1 लाख 10 हजार के करीब वोटों के अंतर से हराया था. आज़म खान को 559,177 वोट मिले थे, जबकि जया पर्दा को 4,49,180 वोट मिले थे. हालांकि 2014 में यहां से भाजपा के डॉ. नैपाल सिंह ने सपा के आज़म खान को हरा दिया था. तब नैपाल सिंह को 358,616 वोट और आज़म खान को 3,35,181 वोट मिले थे.
 

    follow whatsapp