UP News: जब से आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया है, तभी से ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल सीएम केजरीवाल ने कहा था कि अगर तीसरी बार मोदी सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ को कुछ ही महीनों के अंदर हटा देंगे. बता दें कि अब समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर इशारों ही इशारों में कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं.
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने साफ कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की बात करती है को दिल्ली में लगे बैनरों और होर्डिंग्स में से एक इंजन क्या गायब है? दरअसल अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दे डाला. बता दें कि यूपी में डबल इंजन की सरकार का अर्थ केंद्र में मोदी और यूपी में योगी सरकार से समझा जाता है. मगर अब अखिलेश ने इसपर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सपा चीफ अखिलेश ने इशारों ही इशारों में सवाल कर डाला है कि भाजपा कै बैनरों और होर्डिंग्स में से यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो क्यों गायब है?
क्या कहा अखिलेश यादव ने?
हमारे सहयोगी आजतक के पत्रकार राजदीप सरदेसाई से बात करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, आज दिल्ली वालों की बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स देख लीजिए. एक इंजन गायब है. जिस इंजन के लिए वोट मांगना चाहते हैं, उसकी फोटो ही नहीं है. उसकी तस्वीर होर्डिंग्स से पहले ही गायब है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ये लोग कहते हैं कि ये डबल इंजन की सरकार है. मगर इनके होर्डिंग्स में से एक इंजन गायब है. जिसके लिए ये लोग वोट मांगना चाहते हैं, वह इंजन एक भी होर्डिंग्स में नहीं है. जिस इंजन की वजह से सरकार बनी थी, वही इंजन गायब हो गया है.
सिर्फ 1 सीट पर भाजपा दे रही यूपी में टक्कर- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इस बार जनता भाजपा को हटाने और हराने जा रही है. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि यूपी में भाजपा की लड़ाई सिर्फ 1 सीट पर है, जिसे वह जीत सकती है. चारों चरणों में भाजपा की करारी हार हुई है.
ADVERTISEMENT