पहली बार मुसलमानों में वोटिंग को लेकर…वोटिंग के बाद शाहजहांपुर के पत्रकारों ने ये बोल चौंकाया

विनय पांडेय

13 May 2024 (अपडेटेड: 13 May 2024, 06:13 PM)

Shahjahanpur Lok Sabha Chunav: UP Tak ने शाहजहांपुर के पत्रकारों से खास बात की है और जानने की कोशिश की है कि आखिर शाहजहांपुर में चुनाव किस करवट बैठा है? जानिए उन्होंने क्या बताया.

Shahjahanpur Lok Sabha Election

Shahjahanpur Lok Sabha Election

follow google news

Shahjahanpur Lok Sabha Chunav: शाहजहांपुर लोकसभा सीट भी उत्तर प्रदेश की हॉट सीट बनी हुई है. यहां से भाजपा ने अरुण सागर को मैदान में उतारा है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने ज्योत्सना गोंड को टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया है. इसी के साथ बहुजन समाज पार्टी ने भी दोदराम वर्मा को शाहजहांपुर के सियासी रण में उतारा है. आज शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग भी हुई. अब यहां के प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें...

इसी बीच UP Tak ने शाहजहांपुर के पत्रकारों से खास बात की है और जानने की कोशिश की है कि आखिर शाहजहांपुर में चुनाव किस करवट बैठा है? UP Tak ने शाहजहांपुर के पत्रकारों से पूछा है कि क्या का सियासी-चुनावी माहौल क्या रहा है और शाहजहांपुर किसके पाले में जाने वाला है? आप भी जानिए कि शाहजहांपुर के पत्रकारों ने हमें क्या-क्या बताया.

चुनाव को लेकर क्या कहते हैं शाहजहांपुर के पत्रकार?

UP Tak से बात करते हुए शाहजहांपुर के पत्रकार प्रेम शंकर ने बताया, सुबह के फेज में वोटिंग अच्छी हुई. मगर 11 बजे के बाद वोटिंग काफी कम हो गई. अभी भी वोटिंग कम ही है. शहरी क्षेत्र के लोग ज्यादा वोट करने नहीं आए. दूसरी तरफ ग्रामीण लोग वोट करने ज्यादा आए. प्रेम शंकर ने बताया कि यहां से भाजपा का ही पलड़ा भारी लग रहा है. यहां समाजवादी पार्टी का संगठन काफी कमजोर है. यहां ऐसे कई पोलिंग बूथ और गांव हैं, जहां सपा का बस्ता भी नहीं लगा. इसलिए यहां सपा कमजोर है. सपा के कार्यकर्ता भी यहां जमीन पर नहीं दिखे. 

अमित ने बताया, ग्रामीण क्षेत्रों ने काफी जगह बहिष्कार किया है. मगर प्रशासन और प्रत्याशियों ने लोगों को समझाकर मतदान करवाया है. यहां भाजपा का ही पलड़ा भारी है. यहां तो सपा गठबंधन के बस्ते भी कई जगहों पर खाली रहे. यहां भाजपा का संगठन काफी मजबूत है. कई मंत्री हैं, कई विधायक हैं. यहां भाजपा प्रत्याशी का ही पलड़ा विजय की तरफ बढ़ता हुआ दिख रहा है.

वोटिंग में मुस्लिम मतदाता नहीं दिखा

पत्रकार संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पहली बार देखा गया कि यहां मुस्लिम मतदाता भारी संख्या में पोलिंग बूथों पर नहीं पहुंचा. यहां भाजपा का पलड़ा भारी लग रहा है. इस बार यहां के मुसलमानों में चुनाव को लेकर उत्साह नहीं देखा गया. पत्रकार नितेश अग्रवाल ने कहा कि यहां बसपा कही सीन में नहीं है. यहां भाजपा और सपा का ही मुकाबला है. 

    follow whatsapp