Priyanka Gandhi News: 2019 में सक्रिय राजनीति में आने के बाद से प्रियंका गांधी के कभी अमेठी, तो कभी रायबरेली और यहां तक की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर समय-समय पर अटकलें लगाई जाती रहीं, लेकिन कांग्रेस के उन्हें वायनाड सीट से उपचुनाव में मैदान में उतारने की घोषणा के बाद अब इनपर विराम लग गया है. कांग्रेस ने सोमवार को फैसला किया कि राहुल गांधी रायबरेली के सांसद बने रहेंगे और वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे. केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी ने लगातार दो बार जीत दर्ज की.
ADVERTISEMENT
राहुल ने 2019 में वायनाड से पहली बार आसानी से जीत हासिल की थी, जब उन्हें परिवार के गढ़ अमेठी में हार का सामना करना पड़ा था. हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में, राहुल ने फिर से वायनाड से चुनाव लड़ा, लेकिन अमेठी छोड़कर रायबरेली चले गए. अमेठी, रायबरेली और वाराणसी संसदीय सीट से उम्मीदवारी की चर्चा के बाद प्रियंका (52) अंततः केरल के वायनाड से चुनावी राजनीति में पदार्पण करेंगी. केरल एक ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस ने 2019 के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
कैसा था प्रियंका का पहला रिएक्शन?
प्रियंका गांधी ने सोमवार को अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद कहा, "मुझे जरा भी घबराहट नहीं है… मैं बहुत खुश हूं कि मुझे वायनाड का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि मैं उन्हें (वायनाड की जनता) उनकी (राहुल की) अनुपस्थिति महसूस नहीं होने दूंगी… मेरा रायबरेली से अच्छा नाता है, क्योंकि मैंने वहां 20 साल तक काम किया है और यह रिश्ता कभी नहीं टूटेगा."
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी की शादी व्यवसायी रॉबर्ट वाद्रा से हुई है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा कई बार जतायी थी. इस सीट से अंततः परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा गया, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता स्मृति ईरानी को हराया. यदि प्रियंका गांधी लोकसभा उपचुनाव जीत जाती हैं, तो यह पहली बार होगा कि सोनिया, राहुल और प्रियंका तीनों संसद में होंगे. सोनिया गांधी फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं.
ADVERTISEMENT