UP News: साल 2017 का विधानसभा चुनावों में एक नारा खूब वायरल हुआ. नारा था, ‘यूपी को ये साथ पसंद है’. मगर विधानसभा चुनाव में यूपी की जनता ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी के इस साथ को पूरी तरह नकार दिया. हालत ये रही कि सपा से गठबंधन करके कांग्रेस ने जिन 114 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा, उनमें से सिर्फ 7 सीट ही कांग्रेस जीतने में कामयाब हो पाई. दूसरी तरफ सपा ने 311 सीटों पर चुनाव लड़ा. मगर उसके खाते में सिर्फ 47 विधानसभा सीट ही आईं.
ADVERTISEMENT
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार भी अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने हाथ मिलाया. दरअसल कांग्रेस और सपा, विपक्ष के INDIA गठबंधन में शामिल थे. यूपी में कांग्रेस ने सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा. ऐसे में कांग्रेस और सपा को लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर काफी उम्मीद थी.
सपा चीफ अखिलेश यादव और कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में अपनी पूरी ताकत लगा दी और हर सीट पर काफी गुड़ा-भाग करके अपने उम्मीदवार उतारे. मगर अब एग्जिट पोल्स में जो सामने आया है, उससे एक बार फिर साल 2017 विधानसभा की याद ताजा कर दी हैं. अगर एग्जिट पोल्स के नतीजे सही होते हैं, तो सपा और कांग्रेस, दोनों को ही यूपी में बड़ा झटका लगने जा रहा है.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स के नतीजे
India Today- Axis My India के एग्जिट पोल ने सपा को यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 7 से 9 सीट ही दी हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस को 1 से 3 सीट दी हैं. अगर सपा 9 और कांग्रेस 3 सीट भी जीतने में कामयाब हो पाती है, तब भी गठबंधन द्वारा जीती गई सीटों की संख्या सिर्फ 12 तक ही पहुंची है. दूसरी तरफ भाजपा को एग्जिट पोल में 67 से 72 सीट दी हैं.
ABP- CVoter के एग्जिट पोल ने सपा को सिर्फ 15 से 17 सीट दी हैं. मगर कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी है. ABP- CVoter के मुताबिक, यूपी में भाजपा 62 से 66 सीट तक जीत सकती है.
Chanakya के एग्जिट पोल की हमेशा चर्चा की जाती है. मगर Chanakya ने भी सपा-कांग्रेस को अपने एग्जिट पोल में निराश किया है. Chanakya ने एग्जिट पोल में सपा को कम से कम 6 और अधिक से अधिक 18 तो वही कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी है. मगर भाजपा को 61 से 75 सीट तक दी गई हैं.
Times Now- ETG के एग्जिट पोल की बात करे तो सपा को अधिक से अधिक 11 सीट मिलती हुई नजर आ रही है. तो वही कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी गई है. Times Now- ETG के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 69-69 मिलती हुई नजर आ रही हैं.
ADVERTISEMENT