UP News: अभ्यर्थियों के भारी विरोध-प्रदर्शन के बाद आखिरकार यूपी पीसीएस प्रीलिम्स की परीक्षा कल यानी रविवार के दिन आयोजित हुई. परीक्षा में 42 प्रतिशत अभ्यर्थी ही बैठे. पेपर लीक और नकल को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस, उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन समेत कई एजेंसियों ने दिन-रात एक किया.
ADVERTISEMENT
अभ्यर्थियों की जांच करके ही उन्हें परीक्षा केंद्रों में जाने दिया गया. हैरानी की बात ये है कि इतनी सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी नकल का एक मामला सामने आ ही गया. दरअसल एटा के जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज से ये नकल का मामला सामने आया. यहां एक अभ्यर्थी एयरफोन लेकर परीक्षा केंद्र में आ गया.
चौंकाने वाली बात ये भी है कि परीक्षा कक्ष में जाने से पहले हर अभ्यर्थी की अच्छे से जांच-पड़ताल की गई. मगर फिर भी एक अभ्यर्थी बेहद चालाकी से एयरफोन परीक्षा हॉल में ले जाने में कामयाब हो गया. मगर वह पकड़ा गया और पुलिस उसे अपने साथ ले गई.
सीसीटीवी से की गई निगरानी
बता दें कि सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की गई. सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव स्ट्रीमिंग हुई और हर अभ्यर्थी पर नजर रखी गई. इसी के साथ फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बायोमेट्रिक का भी इस्तेमाल किया गया.
बता दें कि ये परीक्षा 1331 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई और सभी में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए. जब तक परीक्षा खत्म नहीं हुई, तब तक पल-पल की निगरानी संबंधित अधिकारी रखते गए.
42 प्रतिशत छात्र ही परीक्षा में बैठे
आपको बता दें कि इस परीक्षा में बैठने के लिए 5,76,154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. मगर परीक्षा में सिर्फ 42 प्रतिशत यानी 2,41,212 अभ्यर्थी ही बैठे.
ADVERTISEMENT