UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश के मौसम ने करवट ले ली है. आज यानी सोमवार की सुबह से ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा-दिल्ली एनसीआर में बूंदाबांदी शुरू हो गई है. मौसम विभाग की माने तो आज यानी 23 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक यूपी में बारिश पड़ सकती है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग की माने तो इस दौरान पश्चिम यूपी में बारिश का मौसम बना रहेगा और कही हल्की तो कही तेज बारिश पड़ सकती है. इसी के साथ आगरा-मैनपुरी और बुंदेलखंड में भी हल्की या तेज बारिश पड़ सकती है.
कैसा रहेगा UP का Mausam?
मौसम विभाग की माने तो बारिश का ये सिलसिला 28 दिसंबर तक जारी रहेगा. क्रिसमस के मौके पर भी UP के कई इलाकों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी पड़ेगी. इसी के साथ यूपी में शीतलहर और घने कोहरे का भी Alert जारी कर दिया गया है.
घने कोहरे का भी Alert
इसी के साथ मौसम विभाग ने यूपी में फिर घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बलिया, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, बरेली, सहारनपुर, शामली और सिद्धार्थनगर में घना कोहरा होने की संभावना है.
आज से बढ़ेगी ठंड
आपको बता दें कि यूपी में आज से ठंड बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग की माने तो आज से यूपी में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. नए साल और क्रिसमस के मौके पर लोगों को तेज सर्दी का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
ADVERTISEMENT