Pilibhit Encounter News: पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ मिलकर आतंकी संगठन खालिस्तानी कमांडो(Khalistani Commando) फोर्स के 3 आतंकियों को Pilibhit में मार गिराया है. इन तीनों आतंकियों का नाम पंजाब के Gurdaspur में पुलिस चौंकी पर हुए हमले में आया था.
ADVERTISEMENT
बता दें कि पंजाब और यूपी पुलिस ने पीलीभीत के थाना पूरनपुर में नहर के पास इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है. इस मुठभेढ़ में 25 साल का गुरविंदर, 23 साल का वीरेंद्र और 18 साल का जसनप्रीत ढेर हो गए. तड़के सुबह ही पंजाब और यूपी पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया.
कैसे हुआ ये Pilibhit एनकाउंटर?
दरअसल पिछले कुछ दिनों से पंजाब के गुरुदासपुर में पुलिस चौकियों पर हमले हो रहे थे. ये हमले उन पुलिस चौकियों पर हो रहे थे, जहां पुलिसकर्मी कम थे. ऐसे में पंजाब पुलिस को इन तीनों आतंकियों की तलाश थी. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी. तभी पंजाब पुलिस को खुफिया इनपुट मिला की ये तीनों उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हैं. पीलीभीत में इन तीनों की लोकेशन मिलते ही पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस और पीलीभीत पुलिस से संपर्क किया.
Pilibhit Police को भी क्षेत्र में 3 लोगों की सूचना मिली, जिनके पास संदिग्ध सामान था. इसी के बाद पंजाब और यूपी पुलिस ने खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ ये ऑपरेशन लॉन्च कर दिया.
पुलिस टीम को देखते ही कर दिया फायर
मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही पंजाब और यूपी पुलिस ने आज सुबह नहर के पास इन तीनों को घेरा, तभी तीनों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग पुलिस ने भी की. दोनों तरफ से गोलियां चली. इसी बीच तीनों को गोलियां लग गईं और तीनों आतंकी ढेर हो गए.
AK-47 भी हुई बरामद
बता दें कि तीनों आतंकियों के पास से पुलिस ने 2 AK-47 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है. ये तीनों आतंकी गुरुदासपुर के ही रहने वाले हैं.
इस मुठभेढ़ में यूपी पुलिस-पीलीभीत पुलिस की तरफ से अविनाश पाण्डेय (पुलिस अधीक्षक पीलीभीत) SI अमित प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर नरेश त्यागी, (SHO पूरनपुर), SI ललित कुमार, HC जगवीर, इंस्पेक्टर अशोक पाल (SHO माधोटांडा), कॉन्स्टेबल सुमित, इंस्पेक्टर KB सिंह, SOG प्रभारी, SI सुनील शर्मा समेत पंजाब पुलिस की टीम शामिल रही.
ADVERTISEMENT