UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर अपने प्रेमी का गुप्तांग ही काट डाला. आरोपी प्रेमिका ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब उसने धोखे से अपने प्रेमी को मिलने के लिए एक होटल में बुलाया. उसी दौरान किसी धारदार हथियार से प्रेमिका ने प्रेमी के गुप्तांग पर हमला कर दिया.
ADVERTISEMENT
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल प्रेमी-प्रेमिका को घायल हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्रेमी की हालत गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया.
प्रेमिका ने प्रेमी का क्यों काटा गुप्तांग?
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमी-प्रेमिका के बीच पिछले 8 सालों से प्रेम संबंध था. मगर अचानक प्रेमी की शादी दूसरी जगह तय हो गई थी. इससे प्रेमिका काफी गुस्सा थी.
बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही युवकी की दूसरी लड़की से सगाई हुई थी. अपने प्रेमी का रिश्ता दूसरी जगह से होता देख युवती काफी गुस्से में थी. ऐसे में नाराज प्रेमिका हिना ने रविवार को प्रेमी एहतशाम को होटल कमरे में मिलने बुलाया. उसी दौरान दोनों के बीच शादी की बात को लेकर झगड़ा हुआ और प्रेमिका हिना ने किसी धारदार हथियार से प्रेमी के गुप्तांग पर हमला बोल दिया. इस दौरान युवती भी घायल हो गई.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया, लड़का-लड़की के बीच में झड़प हो गई है. इसमें लड़की ने लड़के के प्राइवेट पार्ट को काट दिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दोनों के बीच काफी समय से रिश्ता था. मगर युवक की शादी दूसरी जगह तय हो गई थी. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT