Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक घर में तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया. यह घटना किरतपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोधा की है, जहां अचानक एक तेंदुआ घर में आ धमका. हालांकि, घर में मौजूद महिलाओं ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कमरा बंद कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. बता दें कि घटना सुबह के वक्त की है, जब मोहल्ला लोधा के एक घर में तेंदुआ घुस गया. घर में मौजूद महिलाएं तेंदुए को देखते ही डर गईं, लेकिन उन्होंने समझदारी से काम लिया. बिना घबराए उन्होंने तेंदुए को जिस कमरे में देखा, उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी.
ADVERTISEMENT
इलाके में दहशत का माहौल
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह तेंदुआ पास के जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में आ गया था. इस घटना के बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पास के जंगल से जंगली जानवरों का रिहायशी इलाके में आना अब आम बात हो गई है. हालांकि, इस बार महिलाओं की सूझबूझ और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
तेंदुए को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया
वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी जंगली जानवर के दिखने पर तुरंत प्रशासन को सूचना देने की अपील की है. वन विभाग ने कहा है कि जंगली जानवरों के मूवमेंट को रोकने के लिए इलाके में सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं. साथ ही, लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि अगर कोई जंगली जानवर नजर आए तो बिना घबराए तुरंत पुलिस या वन विभाग को सूचना दें.
ADVERTISEMENT