जिसने किया सुनील पाल-मुश्ताक खान का अपहरण, उस लवी पाल को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा, फिर ये पता चला

संजीव शर्मा

• 03:57 PM • 23 Dec 2024

UP News: हास्य कलाकार सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण केस में बड़ी खबर सामने आ रही है. अपहरण गिरोह के सरगना को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है. बता दें कि रविवार-सोमवार की रात बिजनौर में मुठभेड़ के बाद लवी पाल उर्फ ​​राहुल सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Bijnor, Bijnor News, Bijnor Police, Sunil Pal, mustak khan, UP News

Bijnor, Bijnor News, Bijnor Police, Sunil Pal, mustak khan, UP News

follow google news

UP News: हास्य कलाकार सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण केस में बड़ी खबर सामने आ रही है. अपहरण गिरोह के सरगना को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है. बता दें कि रविवार-सोमवार की रात बिजनौर में मुठभेड़ के बाद लवी पाल उर्फ ​​राहुल सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान गोली लगने से आरोपी घायल भी हुआ.

यह भी पढ़ें...

खुद हास्य कलाकारों से बात करके उन्हें मुंबई से बुलाया था

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक झा ने बताया, आरोपी ने राहुल सैनी के रूप में 15 अक्टूबर को फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान से बात की और 20 नवंबर को मेरठ में एक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया. साथ ही, 25 हजार रुपये की अग्रिम राशि का भुगतान किया और विमान का टिकट भी भेजा.

मुश्ताक को 20 नवंबर को दिल्ली के हवाई अड्डे से एक कार में बैठाकर बिजनौर लाया गया, जहां उन्हें लवी पाल के चाहशीरी स्थित घर में रखा गया. 21 नवंबर की सुबह जब अपहरणकर्ता सो रहे थे तो मुश्ताक भागने में कामयाब रहे और उन्होंने पास की मस्जिद में शरण ली. बता दें कि मुश्ताक इसके बाद सुरक्षित घर लौट आए और उनके मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर में केस दर्ज करवाया.

सुनील पाल का भी कर चुके थे अपहरण

पुलिस जांच में सामने आया कि जो गिरोह मुश्ताक केस में शामिल था, उसी गिरोह ने सुनील पाल का भी अपहरण किया था. मुश्ताक खान के अपहरण के दौरान उनके मोबाइल फोन से 2.5 लाख रुपये का लेन-देन किया गया था. पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन लवी पाल तथा तीन अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही थी. बता दें कि इस गिरोह के 3 सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं.

यूं पकड़े गए ये आरोपी

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गिरोह का सरगना लवी पाल अपने साथी एवं मौसेरे भाई शुभम के साथ रविवार और सोमवार की दरमियानी रात मंडावर मार्ग स्थित जैन फार्म पर आयेगा. जब पुलिस ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने फायर कर दिया. इस दौरान एक गोली थाना प्रभारी उदय प्रताप की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी. मुठभेड़ में लवी पाल के पैर में गोली लग गई जबकि शुभम भाग गया. बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और मुश्ताक खान से अपहरण के दौरान वसूले गए 35,050 रुपये भी बरामद किए.

    follow whatsapp