सीमा उर्फ निक्की ने आगरा के बिजनेसमैन से शादी कर उसकी जिंदगी नर्क बना दी फिर खुला इस लड़की का असली राज

यूपी तक

• 06:04 PM • 23 Dec 2024

शादी, झूठे आरोप और फिर मोटी रकम ऐंठने की योजना बनाने वाली सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की अग्रवाल को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

UPTAK
follow google news

शादी, झूठे आरोप और फिर मोटी रकम ऐंठने की योजना बनाने वाली सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की अग्रवाल को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, पेशे से वकील सीमा ने अपनी चालाकी से तीन अमीर पतियों को फंसाया. उसने आगरा के एक बिजनेसमैन, गुड़गांव के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और जयपुर के एक जौहरी से शादी की और उन पर गंभीर आरोप लगाकर मोटी रकम ऐंठ ली.

यह भी पढ़ें...

कैसे बनी 'ठगी की मास्टरमाइंड'

पुलिस ने बताया कि सीमा अग्रवाल ने Jeevansathi.com जैसे मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म पर अमीर व्यक्तियों को ढूंढा. शादी के बाद वह उन पर दहेज उत्पीड़न, अप्राकृतिक यौन शोषण और अन्य गंभीर अपराधों का आरोप लगाती थी. इसके बाद वह इन मामलों को निपटाने के लिए लाखों रुपए वसूल करती थी.

जयपुर के जौहरी से 'पार्टनरशिप' का बहाना

पुलिस के मुताबिक, सीमा ने हाल ही में जयपुर के एक जौहरी से शादी की. शादी के बाद उसने पति पर दबाव डाला कि वह उसे अपने बिजनेस में पार्टनर बनाए. इसके बाद वह उत्तराखंड चली गई और वहां उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.

पुरानी ठगी की कहानियां

आगरा के एक व्यापारी ने सीमा के साथ समझौते के लिए 75 लाख रुपये चुकाए. सगुड़गांव के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 9 साल तक मुकदमा लड़ा और अंत में निर्दोष साबित हुए. लेकिन समझौते के नाम पर उन्होंने भी 10 लाख रुपये दिए. जयपुर के जौहरी के साथ भी वह साझेदारी का नाटक कर झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश कर रही थी.

पुलिस की क्या बताया

मुरलीपुरा थाने के एसएचओ सुनील कुमार जांगिड़ ने इंडिया टुडे को बताया कि 'सीमा ने एक ही तरह के तरीकों से तीनों को ठगा. हमने उसे देहरादून से गिरफ्तार किया है. उसने झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल भिजवाया और उनसे समझौते के नाम पर भारी रकम वसूल की. यह उसका लगातार इस्तेमाल किया गया तरीका है.'

मिली जानकारी के मुताबिक,  सीमा पेशे से वकील है. फिलहाल जयपुर पुलिस ने उसे दो दिनों की पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.  पुलिस अब इस मामले में और पीड़ितों की तलाश कर रही है.

 

(इंडिया टुडे के इनपुट के साथ)

    follow whatsapp