आगरा में CM योगी ने सपा-कांग्रेस को लिया निशाने पर, लगाया देश के खिलाफ साजिश का आरोप

यूपी तक

• 06:17 PM • 25 Apr 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो जन कल्याण, विकास और सुरक्षित भारत के खिलाफ हैं, वे एक बार फिर देश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.

UPTAK
follow google news

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो जन कल्याण, विकास और सुरक्षित भारत के खिलाफ हैं, वे एक बार फिर देश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आगरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी भारत के प्रति नकारात्मक भावनाएं रखती हैं. उन्होंने कहा, "इंडी गठबंधन (‘इंडिया’ गठबंधन) के घटकों का ‘‘देश को धोखा देने और जाति, क्षेत्र और भाषा के आधार पर समाज को बांटने’’ का ट्रैक रिकॉर्ड है."

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने आरोप लगाया कि जब भी वे सत्ता में रहे तब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अधिकारों को छीनने के प्रयास किए. मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘2014 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर किए गए आपके विश्वास का परिणाम है कि दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा. सीमाएं सुरक्षित हुई हैं. भारत आतंकवाद व नक्सलवाद से मुक्त हुआ है. विकास के बड़े-बड़े कार्य हुए हैं." उन्होंने कहा कि जनता को बिना भेदभाव गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है.  

 

 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से ‘पंच प्रण’ का आह्वान किया था जिसमें भारत में गुलामी के अंशों को समाप्त  करना, विरासत का सम्मान करना, आत्मनिर्भर व विकसित भारत की संकल्पना के लिए प्रत्येक भारतवासियों के साथ मिलकर आगे बढ़ने का आह्वान शामिल है.  मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से कहा कि आपके वोट ने देश की तकदीर व तस्वीर बदलने में बड़ी भूमिका निभाई है. दस वर्ष में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आत्मनिर्भर व विकसित भारत के संकल्पकर्ता हैं.

    follow whatsapp