चंद्रशेखर से लेकर इकरा हसन तक...उत्तर प्रदेश से पहली बार संसद में दिखेंगे ये चेहरे

रजत कुमार

06 Jun 2024 (अपडेटेड: 06 Jun 2024, 02:36 PM)

UP Loksabha Election Result 2024 :  उत्तर प्रदेश इस बार कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जो लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार संसद पहुंचेंगे. इनमें टीवी कलाकार अरुण गोविल, कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा, नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद शामिल हैं. 

up news

up news

follow google news

UP Loksabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी 37 सीटें जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. वहीं भाजपा ने 33 सीटें अपने नाम की हैं. उत्तर प्रदेश इस बार कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जो लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार संसद पहुंचेंगे. इनमें टीवी कलाकार अरुण गोविल, कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा, नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद शामिल हैं. आइए इन उम्मीदावारों के बारे में बताते है, जिन्होंने जीतने के बाद पहली बार सांसद बनेंगे.

यह भी पढ़ें...

चंद्रशेखर

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में एक नया दलित नेता उभर कर सामने आया है. बसपा, उत्तर प्रदेश में एक भी सीट जीतने में विफल रही है. वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंद्रशेखर ने किसी राजनीतिक पार्टी या नेता के समर्थन के बिना नगीना सीट पर जीत दर्ज कर ली है. चंद्रशेखर ने नगीना (आरक्षित) सीट पर डेढ़ लाख से ज़्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. चंद्रशेखर को इस सीट पर पांच लाख से ज्यादा वोट मिले जबकि इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह को केवल 13272 वोट मिले. चंद्रशेखर पहली बार सदन में नजर आएंगे.

इकरा हसन

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित कैराना लोकसभा सीट से सांसद इकरा हसन पहली बार सदन में नजर आएंगी. इकरा ने कैराना से 69 हजार वोटों से जीत हासिल कर सबको चौंका दिया है. उन्हें कुल पांच लाख 80 हजार 13 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को चार लाख 58 हजार 897 वोट मिले.  इकरा हसन मुजफ्फरनगर के प्रभावशाली हसन परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके दादा, पिता और मां सांसद रह चुके हैं. जबकि बड़े भाई नाहिद हसन लगातार तीसरी बार विधायक हैं. इकरा हसन की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के क्वींस मैरी स्कूल से हुई. फिर दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी करने के बाद लंदन चली गईं. लंदन में उन्होंने इंटरनेशनल लॉ एंड पॉलिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और साल 2021 में भारत वापस लौटीं.  

प्रिया सरोज 

मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद 26 वर्षीय प्रिया सरोज  पहली बार सदन में नजर आएंगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रिया सरोज ने भाजपा के बीपी सरोज को करारी शिकस्त देते हुए जीत हासिल की. मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज को कुल 449561 वोट मिले. इन्होंने भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद बीपी सरोज को 35067 मतों से हराया.  बीपी सरोज कुल 414494 मत मिले.  बता दें कि प्रिया सरोज, पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक तूफानी सरोज की बेटी है. प्रिया की स्कूली पढ़ाई दिल्ली के एयरफोर्स गोल्डन जुबिली इंस्टीट्यूट से हुई और उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की. चुनाव अभियान से पहले प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही थी.

पुष्पेंद्र सरोज

कौशांबी लोकसभा सीट से लगातार दो बार भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए विनोद सोनकर को समाजवादी पार्टी के पुष्पेंद्र सरोज एक लाख तीन हजार 944 वोटों से हराकर सांसद बन गए हैं.  पुष्पेंद्र सरोज 25 साल के हैं और वह देश के सबसे युवा सांसद में से एक हैं. पुष्पेंद्र सरोज पहली बार सदन में नजर आएंगे. पुष्पेंद्र सरोज ने  इंटरमीडिएट तक की शिक्षा देहरादून से हुई है, जबकि स्नातक की पढ़ाई क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी लंदन से की है.  बता दें कि पुष्पेंद्र सरोज के पिता इंद्रजीत सरोज 1997 से लगातार चार बार मंझनपुर आरक्षित सीट से विधायक रहे हैं. 

अरुण गोविल

मेरठ लोकसभा सीट भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल ने 10 हजार 585 वोटों के अंतर से जीती है. अरुण गोविल पहली बार सदन में दिखेंगें. गोविल को कुल 5 लाख 46 हजार 469 वोट मिले. सीट पर समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा दूसरे नंबर पर रहीं. उनको 5 लाख 35 हजार 884 वोट मिले. बसपा के देववृत्त कुमार त्यागी को 87 हजार 25 वोट हासिल हुए.

    follow whatsapp