देश और UP के Exit Poll के बाद ये DM वाली थ्योरी क्या है? अखिलेश ने कही ‘बल’ दिखाने वाली बात

यूपी तक

02 Jun 2024 (अपडेटेड: 02 Jun 2024, 01:17 PM)

Uttar Pradesh Exit Poll Final Result 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. इससे पहले 1 जून को 7वें चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं.

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

follow google news

Uttar Pradesh Exit Poll Final Result 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. इससे पहले 1 जून को 7वें चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA सरकार बनती दिखा रहे हैं. वहीं एग्जिट पोल के नतीजे साने आने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने कहा- 'Exit Poll का आधार EVM नहीं DM है. प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता.'

यह भी पढ़ें...

अखिलेश ने कही ये बात

अखिलेश यादव ने एक दूसरे पोस्ट में कहा, 'एक्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए- विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके. आज का ये भाजपाई एक्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है. इस एक्ज़िट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है.' अपने पोस्ट में अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें. इंडिया गठबंधन जीत रहा है. इसीलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं.

एग्जिट पोल पर उठे सवाल

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ये भी दावा किया कि काउंटिंग एजेंट्स को वहां नहीं रुकने दिया जा रहा है, क्यों ये सब हो रहा है. ये दबाव लगाया जा रहा है और ये चुनाव  आयोग सब देख रहा है. सब लोग सब जानते हैं, पर सब चुपचाप बैठे हैं. सब लोग डरे हुए हैं. देखिए, ये निवर्तमान पीएम और गृह मंत्री के शासन करने का सिद्धांत है कि धमकी दो और शासन करो, डराओं और शासन करो. ये लोग यही तो कर रहे हैं, क्योंकि इनका जाना तय हो गया है. 

क्या कहतें हैं आंकड़े 

बता दें कि सातवें चरण के मतदान के बाद शनिवार को एग्जिट पोल (Exit Polls 2024) के आंकड़ें जारी किए गए, जिसमें एनडीए गठबंधन को एक बार फिर प्रचंड बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है, वहीं 'इंडिया' गठबंधन बहुमत के आंकड़े से काफी दूर नजर आ रहा है. यहां क्लिक करके जानें यूपी के सारे एग्जिट पोल

    follow whatsapp