UP Election Voting Percentage 2024 News: यूपी में शाम 5 बजे तक 55.10 प्रतिशत हुआ मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

यूपी तक

20 May 2024 (अपडेटेड: 20 May 2024, 05:52 PM)

UP Lok Sabha Election Voting Percentage 2024 News: यूपी के 14 सीटों पर शाम 5 बजे तक 55.10℅ मतदान हुआ है.  सबसे ज्यादा बाराबंकी में  55.35℅ तो वही सबसे कम लखनऊ  में 41.90 प्रतिशत मतदान हुआ है.

राहुल गांधी और स्मृति ईरानी

राहुल गांधी और स्मृति ईरानी

follow google news

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. इस बार चुनाव 7 चरणों में होने हैं, जिनमें से चार पर वोटिंग हो गई है. बता दें कि पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा. इस चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान होना है, जिनमें कौशांबी, फतेहपुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, गोंडा, कैसरगंज, बाराबंकी, फैजाबाद (अयोध्या), जालौन, झांसी, हमीरपुर और बांदा शामिल हैं. इस बार इन 14 सीटों पर 144 उम्मीदवार मैदान में हैं. यूपी के 14 सीटों पर शाम पांच बजे तक 55.10℅ मतदान हुआ है.  

यह भी पढ़ें...

शाम पांच बजे तक इतना हुआ मतदान

  • अमेठी- 52.68%
  • बांदा- 57.38%
  • बाराबंकी- 64.86%
  • फैजाबाद (अयोध्या)- 57.36%
  • फतेहपुर- 54.56%
  • गोंडा- 50.21%
  • हमीरपुर- 57.83%
  • जालौन-53.73%
  • झांसी- 61.18%
  • कैसरगंज- 53.92%
  • कौशाम्बी- 50.65%
  • लखनऊ- 49.88%
  • मोहनलालगंज- 60.10%
  • रायबरेली- 56.26%

मायावती ने डाला वोट

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सुबह यहां लखनऊ में मतदान किया और लोगों से मतदान की अपील की.    मायावती ने कहा, ‘‘मैंने मतदान कर दिया है और मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि वे मतदान जरूर करें.

पांचवें चरण में और कौन-कौन हैं प्रत्याशी?

 

    follow whatsapp