UP Election Voting Percentage 2024 News: अम्बेडकर नगर में सबसे ज्यादा तो फूलपुर में सबसे कम, जानें शाम 5 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग

यूपी तक

25 May 2024 (अपडेटेड: 25 May 2024, 05:52 PM)

UP Election Voting Percentage 2024 News : उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 52.02℅ मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा अम्बेडकरनगर में 59.53℅ तो वहीं सबसे कम फूलपुर में 46.80 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Voters queue up to vote in Phase 6 of Lok Sabha polls.

Voters

follow google news

UP Lok Sabha Election phase 6 Voting: छठे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है . मतदान सुबह सात बजे से शुरू है, जो शाम छह बजे तक चलेगा. जिन 14 सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें कई हाई प्रोफाइल सीटें भी हैं, जिनमें आजमगढ़, सुल्तानपुर, इलाहाबाद और जौनपुर लोकसभा सीट हैं. सुल्तानपुर से मेनका गांधी बीजेपी से चुनावी मैदान में हैं. वहीं आज  सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, संतकबीर नगर, बस्ती, लालगंज आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं. इस बार इन 14 सीटों पे 162 उम्मीदवार मैदान में हैं. आपको बता दें कि शाम 5 बजे तक 52.02℅ मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा अम्बेडकरनगर में  59.53℅ तो वहीं सबसे कम फूलपुर में 46.80 प्रतिशत मतदान हुआ है.

यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp