उत्तर प्रदेश के हरदोई में दिवाली से पहले बुधवार, 3 नवंबर को दो परिवारों का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया. हरदोई में बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में दिवाली की तैयारियों को लेकर दो बच्चों सड़क किनारे रजवाहा से मिट्टी लेने गए थे. उसी दौरान रजवाहा के अंदर उतरकर मिट्टी खोदते समय बच्चों के ऊपर रजवाहे का ऊपरी मिट्टी का टीला ढह गया, जिसमें दबकर दोनों बच्चों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी में दबे बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो गई थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, आदेश के 11 साल के बेटे विमल और सुरेंद्र के 12 साल के बेटे रवित की मौत हो गई थी. गांव में एक साथ अलग-अलग परिवारों के 2 बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
यूपी के हरदोई में युवक को कोबरा ने डंसा, जहरीले सांप को डिब्बे में कैद कर पहुंचा अस्पताल
ADVERTISEMENT