उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले वायु सेना के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के आगरा स्थित आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.
ADVERTISEMENT
इस बारे में मौर्य ने ट्वीट कर बताया, ”उत्तर प्रदेश सरकार और पार्टी की ओर से देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले विंग कमांडर श्री पृथ्वी सिंह चौहान जी के आवास पर उनके पिता जी और परिवार के लोगों से भेंट कर सांत्वना दी. उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं.”
बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के पास बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की मौत हो गई थी.
मौर्य ने गुरुवार को विंग कमांडर चौहान के घर पहुंचकर उनके पिता सुरेंद्र सिंह को हिम्मत बंधाई. उन्होंने साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से भी बातचीत की.
इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, “ये बेहद दुखद घटना है.” उन्होंने क्रैश के पीछे साजिश होने की आशंका के बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हालांकि इस संबंध में जांच चल रही है लेकिन अगर कोई साजिश की गई होगी तो आप क्या समझते हैं कि भारतीय सेना उसे माफ कर देगी?”
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत के साथ शहीद हुए आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी चौहान
ADVERTISEMENT