राजनीति में उस पार क्या है? समय बता रहा है कि समाजवादी सरकार है: अखिलेश यादव

यूपी तक

• 09:23 AM • 23 Nov 2021

समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखनऊ में 23 नवंबर को आयोजित पुस्तक विमोचन के एक कार्यक्रम को संबोधित किया.…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखनऊ में 23 नवंबर को आयोजित पुस्तक विमोचन के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में एसपी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव पर लिखी गई किताब ‘राजनीति के उस पार’ का विमोचन किया गया.

यह भी पढ़ें...

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिलेश यादव ने कहा कि राजनीति में उस पार क्या है? जो समय बता रहा है वो यही है कि समाजवादी सरकार है.

अखिलेश यादव ने कहा कि ये किताब न सिर्फ हमें प्रेरित करती रहेगी, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी.

एसपी चीफ अखिलेश यादव ने अपने चाचा रामगोपाल यादव को लेकर कहा, “एक बात सच है कि वो कितने भी कड़क दिखे या नाराजगी हो, लेकिन राजनीति में इनसे ज्यादा भावुक नेता हमने नहीं देखा. अगर नेता भावुक हो और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) जैसा नेता भी भावुक हो और उस पार्टी में हो तो सोचिए कि वो पार्टी गरीबों में बारे में क्या सोचती होगी.”

बता दें कि लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने ‘राजनीति के उस पार’ किताब का लोकार्पण किया. इस किताब को प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी, पुष्पेश पंत और वेदप्रताप वैदिक ने संपादित किया है.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास से पहले सिद्धार्थनाथ ने अखिलेश को कहा ‘क्रेडिट चोर’

    follow whatsapp