खाद की कमी को लेकर मुलायम सिंह का केंद्र को लेटर, कहा- ‘किसानों के सामने भयंकर समस्या’

भाषा

• 12:22 PM • 24 Oct 2021

समाजवादी पार्टी (एसपी) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मैनपुरी में खाद की कमी के सिलसिले में केंद्र सरकार को लेटर…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मैनपुरी में खाद की कमी के सिलसिले में केंद्र सरकार को लेटर लिखा है. यादव ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख राम मांडविया को 21 अक्टूबर को लिखे लेटर में कहा कि उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मैनपुरी में डीएपी और एनपीके उर्वरक की व्यापक कमी होने के कारण आलू और सरसों की खेती प्रभावित हो रही है, जिससे किसानों के सामने भयंकर कठिनाई पैदा हो गई है.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने लेटर में लिखा कि जिले के किसानों की इस समस्या के मद्देनजर मैनपुरी में कम से कम दो रैक डीएपी और एनपीके खाद उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है.

यादव ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री से अनुरोध किया कि मैनपुरी को नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी से दो रैक डीएपी और एनपीके उर्वरक जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसानों को उचित दाम पर खाद मिल सके.

कल्याण, मुलायम, माया, तीनों सरकार में रहे कैबिनेट मंत्री, दिग्गज नेता सुखदेव राजभर का निधन

    follow whatsapp