Ayodhya News: अयोध्या में राम की पैड़ी पर शुरू हुए दीपोत्सव को जिस तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिल रही है, उसको देखते हुए अब राम की पैड़ी के स्वरूप को बदल दिया जाएगा. अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने के लिए एमपी थियेटर और स्टेडियम की तरह सीढ़ियां बनाई जाएंगी. यह सीढ़ियां राम की पैड़ी के स्लोप पर बनाई जाएंगी.
ADVERTISEMENT
अयोध्या के जिलाधिकरी ने कहा,
“राम की पैड़ी की क्षमता बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है. जिस तरह दीपोत्सव में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, उसको देखते हुए अगले दीपोत्सव से पहले तैयारी शुरू कर दी गई है और शासन से इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम की पैड़ी पर दीपोत्सव का आनंद ले सकेंगे और राम की पैड़ी पर बैठकर उसके सौंदर्य से आनंद भी हो सकेंगे.”
नीतीश कुमार
हर साल दीपकों के नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के चलते हुआ मंथन
23 अक्तूबर 2022 को अयोध्या में राम की पैड़ी पर छठा दीपोत्सव था. हर साल अयोध्या का दीपोत्सव अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाता है. इस बार अयोध्या में राम की पैड़ी पर 17 लाख दीपक जलाए गए. 15 लाख 37 हजार दीपक एक साथ जलाकर नया कीर्तिमान भी बनाया गया. इसके लिए 22 हजार से अधिक वॉलंटियर लगाए गए थे.
बता दें कि इसके चलते अयोध्या के लोगों को भी अपर्याप्त जगह के कारण स्थान नहीं मिल पाता. इसकी सबसे बड़ी वजह सुरक्षा कारण होता है. वहीं बड़ी संख्या में बढ़ती वीआईपी की संख्या भी राम की पैड़ी पर रहती है. इस बार तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपोत्सव में मौजूद थे. यही कारण है कि राम की पैड़ी की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पड़ रही है.
हर श्रद्धालु पहुंचता है राम की पैड़ी देखने!
अयोध्या आने वाला शायद ही ऐसा कोई श्रद्धालु या पर्यटक होगा जो राम की पैड़ी देखने ना पहुंचता हो. यही कारण है कि राम की पैड़ी और आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने के प्रयास निरंतर जारी हैं. इसी क्रम में अब राम की पैड़ी की छमता बढ़ाई जाएगी और शासन से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा.
यही नहीं गुप्तार घाट से नया घाट तक घाटों को विस्तार दिया जा रहा है. इन घाटों के किनारे सड़कों और पार्कों का भी निर्माण किया जा रहा है. अयोध्या से गुप्तार घाट तक क्रूज चलाने की भी योजना है और क्रूज निर्माण करने वाली एक कंपनी से करार भी हो चुका है. इसलिए अगले दीपोत्सव तक राम की पैड़ी की क्षमता ही नहीं बल्कि इसके आसपास बहुत कुछ बदलने वाला है.
अयोध्या: राम मंदिर में ऐसा होगा प्रवेश और निकास का रास्ता, सुरंग से होगी भक्तों की निकासी!
ADVERTISEMENT