Ayodhya Ram Mandir Update: अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर की दो ताजा तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं. मौर्य द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर को देख नजर आ रहा है कि भूतल के बाद मंदिर के प्रथम तल ने भी आकार लेना शुरू कर दिया है. प्रथम तल पर खंभे भी खड़े हो चुके हैं. ड्रोन से ली गईं तस्वीरों में देखा जा सकता है प्रथम तल पर खड़े हुए खंभों की ऊंचाई लगभग 10 फीट के आसपास है.
ADVERTISEMENT
इसका मतलब यह निकाला जा सकता है कि जनवरी 2024 में जब रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा मंदिर के भूतल स्थित गर्भ गृह में होगी, तब उस समय तक प्रथम तल की छत भी पड़ चुकी होगी और वहां की साज-सज्जा पर काम चल रहा होगा. वहीं, दूसरी तस्वीर मंदिर के चारों तरफ बन रहे कॉरिडोर को प्रदर्शित करती है.
170 खंभों पर खड़ा है राम मंदिर का भूतल
आपको बता दें कि राम मंदिर का भूतल 170 खंभों पर खड़ा है. इसमें देवी-देवताओं की खूबसूरत नक्काशी की जा रही है, क्योंकि यह नक्काशी महीन है, इसलिए इसे पहले से इन खंभों पर नहीं किया जा सकता था. इसके अलावा मंदिर की दीवारों और छतों पर भी खूबसूरत नक्काशी की गई है.
यहां बिराजेंगे रामलला
अब बात उस गर्भगृह की जहां रामलला बिराजेंगे. सफेद मार्बल से बने गर्भ गृह की दीवारों और छत पर खूबसूरत और बारीक नक्काशी दिखाई देगी. यही वही स्थान है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां 1949 में रामलला प्रकट हुए थे. इसीलिए राम लला के अस्थाई मंदिर में जिस तरह पूजन अर्चन और आरती होती है, वैसे ही पूजन अर्चन और आरती यहां मूर्ति विस्थापित होने के बाद भी लगातार होती चली आ रही है. गौरतलब है कि 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहीं पर मंदिर का भूमि पूजन किया था. इसी गर्भगृह की नक्काशी युक्त छत के नीचे भव्य सिंहासन पर रामलला विराजमान होंगे.
सफेद संगमरमर के 6 खभों पर टिका है मंदिर का गर्भ गृह
मंदिर का गर्भ गृह सफेद संगमरमर के 6 खभों पर टिका है, जबकि बाहरी खंभे पिंक सैंड स्टोन के है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में उनके जन्मोत्सव के समय यहीं पर दोपहर 12:00 बजे सूर्य की किरण कुछ देर के लिए रामलला के ललाट पर पड़ने वाली है. यह दृश्य राम भक्तों के लिए अद्भुत और अविस्मरणीय होने वाला है.
ADVERTISEMENT