Ram Mandir: मंदिर ट्रस्ट के मार्मिक पोस्टर में देवराहा भी, जिनकी 30 साल पहले की बात सच हुई

समर्थ श्रीवास्तव

18 Jan 2024 (अपडेटेड: 18 Jan 2024, 10:53 AM)

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 2 पोस्टर जारी किए गए हैं. इन पोस्टर्स में कई संतों और नेताओं का नाम और फोटो है, जिसमें देवराहा बाबा का नाम और फोटो भी शामिल हैं.

Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir

follow google news

Ayodhya Ram Mandir: देश के सबसे बड़े राजनीतिक और धार्मिक अयोध्या विवाद का अंत हो गया है. 22 जनवरी के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम राम जन्मभूमि में बन रहे भव्य और दिव्य मंदिर में किया जाएगा. कहा जाता है कि राम जन्मभूमि आंदोलन को लेकर कई बार संघर्ष हुए और कई बार आंदोलन हुए. इस आंदोलन का नेत्तृव कई बड़े लोगों ने किया तो कई लोगों ने इस आंदोलन में अपनी कुर्बानी भी दी. इसी बीच राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 2 पोस्टर्स जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि इन पोस्टर्स में उन लोगों के फोटो और नाम हैं, जिन लोगों ने राम जन्मभूमि आंदोलन में अहम योगदान दिया. इन पोस्टर्स में कुछ साधु-संतों और राजनेताओं का नाम और फोटो भी हैं. इन पोस्टर्स के साथ एक भावुक करने वाली लाइन भी लिखी हुई है. पोस्टर के सबसे ऊपर लिखा है, ‘ अयोध्या में आप सभी का स्वागत है. हम सभी यहीं हैं’

संन्यासियों और संतों में किन-किन का नाम शामिल है

बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा जारी किए गए इस पोस्टर में देवराहा बाबा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु महन्त अवैधनाथ, हनुमानगढ़ी के दिवंगत महंत,  कुछ शंकराचार्यों और अखाड़ों के नाम और फोटो लगे हुए हैं. बता दें कि जिन-जिन संतों का नाम और फोटो, इस पोस्टर में लगा हुआ है, उन सभी ने राममंदिर आंदोलन में अहम योगदान दिया है.

इन नेताओं का नाम भी है दर्ज

राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से जो दूसरा फोटो जारी किया गया है, उसमें ऐसे नेताओं का नाम है, जिन्होंने राजनीतिक तौर से राम जन्मभूमि की लड़ाई लड़ी. इस पोस्टर में अशोक सिंघल, राजमाता विजया राजे सिंधिया, संघ के बड़े नेता देवरस और रज्जू भैया और के.के नायर समेत कई लोगों के नाम और फोटो लगे हुए हैं.

देवराहा बाबा ने की थी ये भविष्यवाणी

दरअसल देवराहा बाबा ने राम मंदिर को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होंने साल 1989 में ही कह दिया था कि राम मंदिर राम जन्मभूमि पर ही बनेगा. हैरान करने वाली बात ये है कि उस दौरान बाबरी मस्जिद अयोध्या में थी. मगर बाबा ने कह दिया था कि राम मंदिर श्रीराम के जन्मस्थान पर ही बनेगा और सभी के आपसी सहयोग से मंदिर का निर्माण किया जाएगा. इसी के साथ देवराहा बाबा राम मंदिर आंदोलन को लेकर भी अपने दिशा-निर्देश देते रहे.

    follow whatsapp