Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए है. वहीं राम मंदिर के कपाट मंगलवार को आम जनता के लिए खुल गए. एक दिन पहले इस नवनिर्मित मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ की गयी थी. राम मंदिर के इस मंदिर निर्माण के लिए देश-दुनिया से दान आए है. भव्य मंदिर के निर्माण की लागत 1800 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें से 1100 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. इस मंदिर निर्माण के लिए आम से लेकर खास लोगों ने करीब 3200 करोड़ रुपये दान किए हैं.
ADVERTISEMENT
मोरारी बापू ने किया खुलकर दान
राम मंदिर के लिए दान करने वालों में एक राम भक्त ऐसे भी हैं, जो खुद को ‘फकीर’ कहते हैं, लेकिन राम मंदिर के लिए खुल कर दान दिया. हम बात कर रहे हैं आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक मोरारी बापू की. मोरारी बापू ने राम मंदिर के लिए देशभर में सबसे अधिक चंदा देने वालें लोगों में से एक हैं. मंदिर निर्माण के ट्रस्ट श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया कि मोरारी बापू ने करीब 18 करोड़ रुपए मंदिर को दान में दिए हैं. इसमें से भारत से उन्होंने 11.30 करोड़ रुपये, यूके और यूरोप से 3.21 करोड़ और अमेरिका, कनाडा से 4.10 करोड़ रुपये इकट्ठा किए. उन्होंने लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने की अपील की.
गुजरात के कारोबारी ने दिया 101 किलो सोना
बता दें कि आध्यात्मिक गुरु और राम कथा वाचक मोरारी बापू से ज्यादा रकम दान करने वालों में गुजरात के एक कारोबारी का नाम सामने आता है. अगर आप सोच रहे हैं कि राम मंदिर के लिए अंबानी-अडानी या फिर टाटा समूह जैसे बड़े उद्योगपतियों ने सबसे ज्यादा दान किया है तो आप गलत है. जानकारी के मुताबिक सूरत के रहने वाले कारोबारी ने मंदिर को 101 किलो सोने का दान किया है. डायमंड बिजनेस से ताल्लुक रखने वाले दिलीप कुमार वी लाखी ने राम मंदिर को सबसे बड़ा दान दिया है. दिलीप कुमार ने मंदिर ट्रस्ट को 101 किलो सोना दान किया है. ऐसे में अगर 101 किलो सोने की कीमत का हिसाब लगाया जाए तो उसकी कीमत करीब 68 करोड़ रुपए होगी.
ADVERTISEMENT