अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा. 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त चुना गया है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक का समय रहेगा.
ADVERTISEMENT
22 जनवरी को ही क्यों प्राण प्रतिष्ठा?
बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की स्थापना के लिए कई तारीखों के विकल्प दिए थे जिसमें 17 जनवरी से 25 जनवरी तक के 5 तारीख थे, लेकिन काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ में 22 जनवरी तारीख और एक मुहूर्त चुना.
इन विद्वान ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, 22 जनवरी मुहूर्त के लिहाज से कई वाणों से दोष मुक्त है. यह तारीख और यह मुहूर्त अग्निबाण मृत्युबाण,चोरवाण, नृपवाण और रोगवान से मुक्त है.
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में रहेगी अभूतपूर्व सुरक्षा, AI का भी होगा इस्तेमाल
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या को सुरक्षा के लिहाज से कई जोन में बांटा गया है. रेड और यलो जोन की निगरानी ड्रोन से की जाएगी. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी इस्तेमाल करेगी. राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय सुरक्षा बलों के अलावा यूपी एसटीएफ को भी सौंपी गई है. अयोध्या में अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ एनएसजी कमांडो की भी तैनाती की जाएगी. श्री राम जन्मभूमि की सुरक्षा में करीब 25 हजार जवान लगाए जाएंगे. फिदायीन हमले रोकने के लिए भी खास तैयारी की गई है.
कैसा है प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण कार्ड?
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण कार्ड आकर्षक है. इसमें मंदिर की एक भव्य तस्वीर है. इसके अलावा बालरूप प्रभु श्रीराम को भी दर्शाया गया है. इसके साथ एक पुस्तिका भी है, जिसमें राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े व्यक्तियों की संक्षिप्त जानकारी दी गई है. मंदिर ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित किए जाने वाले लोगों की सूची में 7,000 से अधिक लोग हैं. इनमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, अभिनेता अमिताभ बच्चन और उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी भी शामिल हैं. पिछले दिनों आलिया और रणबीर कपूर को भी निमंत्रण का कार्ड सौंपा गया है.
मंदिर ट्रस्ट के सदस्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया है कि कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से लोगों को आमंत्रित किया है. इसमें अंतरिक्ष अन्वेषण से लेकर कला क्षेत्र तक के लोग शामिल हैं. इसके अलावा भूले-बिसरे आदिवासियों से लेकर वास्तुकारों को निमंत्रण दिया जा रहा है.
ADVERTISEMENT