Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. कल यानी सोमवार को वह ऐतिहासिक दिन है, जब राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसी के साथ करीब 500 साल पुराना भारत का सबसे बड़ा राजनीतिक और धार्मिक विवाद भी हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दफन हो जाएगा. इसी बीच अब बाबरी मस्जिद की लड़ाई लड़ने वाले, बाबरी के मुख्य पक्षकारों में से एक इकबाल अंसारी का भी राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा बयान सामने आ गया है.
ADVERTISEMENT
बाबरी की लड़ाई लड़ने वाले इकबाल अंसारी ने कुछ ऐसा कहा है, जो अब वायरल हो गया है. इकबाल अंसारी ने कहा है कि हम चाहते हैं कि भगवान श्रीराम विराजमान हो जाएं और उनका दर्शन-पूजन भी शुरू हो जाए.
राम मंदिर को लेकर ये बोले इकबाल अंसारी
UP Tak से बात करते हुए इकबाल अंसारी ने कहा, जो भी अयोध्या पधार रहा है, हम उन सभी का स्वागत करते हैं. सभी भगवान श्रीराम के बताए रास्तों पर चले. बाबरी मस्जिद की लड़ाई लड़ने वाले इकबाल अंसारी ने आगे कहा, हम भी चाहते हैं कि भगवान श्रीराम विराजमान हो जाएं और उनका दर्शन और पूजन भी शुरू हो जाए. हम अयोध्या आ रहे सभी लोगों का स्वागत करते हैं.
धर्म यही सिखाता है- इकबाल अंसारी
बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार और बाबरी की लड़ाई लड़ने वाले इकबाल अंसारी ने आगे कहा, हर धर्म इंसानियत का प्रतीक है. हर धर्म यही सिखाता है कि आपस में बैर नहीं होना चाहिए. सभी को आपस में मेल-जोल के साथ रहना चाहिए.
मंदिर के दर्शन करने भी जाएंगे- इकबाल अंसारी
बता दें कि इकबाल अंसारी को भी मंदिर ट्रस्ट की तरफ से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया है. पिछले दिनों यूपीतक से बात करते हुए इकबाल अंसारी ने बताया था कि वह राम मंदिर कार्यक्रम में जाएंगे और राम मंदिर के दर्शन करेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर उनके मंदिर जाने से कोई कुछ कहता है, तो उन्हें उसका फर्क नहीं पड़ता.
ADVERTISEMENT