Ram Mandir: आम श्रद्धालु दिन में कितनी बार कर सकेंगे रामलला के दर्शन, क्या रहेगा समय?

यूपी तक

• 05:33 AM • 23 Jan 2024

अयोध्या में राम मंदिर के कपाट मंगलवार को आम जनता के लिए खोल दिए गए. एक दिन पहले यानी 22 जनवरी को इस नवनिर्मित मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ की गई.

UPTAK
follow google news

Ayodhya Ram Mandir Opening & Closing Time: अयोध्या में राम मंदिर के कपाट मंगलवार को आम जनता के लिए खोल दिए गए. एक दिन पहले यानी 22 जनवरी को इस नवनिर्मित मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ की गई. दीवानगी आलम यह है कि स्थानीय और अन्य राज्य के लोगों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोमवार देर रात को ही मंदिर परिसर की ओर जाने वाले राम पथ पर मुख्य द्वार के पास एकत्रित हो गए थे. इस बीच लोगों के मन में यह सवाल है कि राम मंदिर में रामलला के दर्शन का क्या समय होगा. आइए आपको खबर में आगे इसकी विस्तार से जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें...

रिपोर्ट्स के अनुसार, राम जन्मभूमि मंदिर रोज सुबह 7 बजे से सुबह 11:30 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रामलला के दर्शन किए जा सकेंगे.

गौरतलब है कि पीएम मोदी की अगुवाई में सोमवार को अयोध्या के मंदिर में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. पीएम मोदी ने इस अवसर को एक नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया और लोगों से मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर अगले 1000 वर्षों के मजबूत, भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया.

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद को लेकर चले मुकदमे में 2019 में उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण मंदिर संभव हुआ. वास्तुकला की पारंपरिक नागर शैली में निर्मित मंदिर, लंबाई में 380 फुट (पूर्व-पश्चिम), चौड़ाई में 250 फुट और ऊंचाई में 161 फुट आकार का है। यह 392 स्तंभों पर टिका है और इसमें 44 दरवाजे हैं.

विपक्ष ने बनाई दूरी

आपको बता दें कि विपक्ष के अधिकतर नेता इस समारोह से दूर रहे. विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया.

    follow whatsapp