Ayodhya Ram Mandir : 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पूरी तरह राममय हो चुकी है. अयोध्या में बने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Pran Pratishta) समारोह है, जिसे लेकर खूब तैयारियां चल रही हैं. प्राण प्रतिष्ठा से पहले और बाद में यहां लाखों लोगों के आने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन लोगों के खाने पीने का भी इंतजाम कर रहा है. वहीं हजारों लोगों के भंडारे के लिए जो जगह चुनी गई है वो रामलला के पड़ोसी नूर आलम की जमीन है.
ADVERTISEMENT
नूर आलम की जमीन पर होगा भंडारा
बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर से सटे नूर आलम की जमीन पर करीब 20 हजार लोगों का भंडारा होगा. यहां रसोई और शौचालय का निर्माण शुरू हो चुका है. खुद श्रीराम ट्रस्ट के पदाधिकारियों की देखरेख में यह जगह तय की गई. वहीं भंडारे के लिए अपनी जमीन चुने जाने पर इसके मालिक नूर आलम ने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि, हमने सोचा कि कोई इंसान अगर रास्ता भटक जाता है. और उसे कोई रास्ता बता देता है तो इससे अच्छी बात नहीं हो सकती है. यहां तो प्रभु श्रीराम के मेहमान आएंगे उनका भोजन बनेगा.’
‘मंदिर बनना गर्व की बात’
नूर आलम ने आगे कहा कि, ‘हम लोग भगवान श्रीराम के पड़ोसी हैं और इस बात का हमें बहुत गर्व है. पड़ोसी होने के नाते हमारी भी कुछ जिम्मेदारी है. जितने धर्मगुरू रहे हैं उनके प्रति हमारी श्रद्धा है. मंदिर बनने से अयोध्या पूरी तरह से बदल गई है. 18 तारीख से 20 हजार लोगों का भंडारा होगा.’
राममय हुआ अयोध्या
बता दें कि 22 जनवरी 2024 इस तारीख को इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा. भगवान श्री राम अपने दिव्य भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को विराजमान होंगे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया. प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी लेकिन इसकी शुरुआत 16 जनवरी को सरयू की जलयात्रा के साथ होगी. वहीं 17 जनवरी को गणेश पूजा के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत होगी. 22 जनवरी को भगवान की मूर्ति स्थापित होगी और रामलला की पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतारेंगे.
ADVERTISEMENT