Ayodhya Ram temple news: इस वक्त यूपी समेत पूरे देश में अयोध्या के राम मंदिर के शुभारंभ की चर्चा है. आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला कीा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इस दौरान अयोध्या में बहुत कुछ नया है और बहुत कुछ बदल रहा है. इसी की बानगी है अयोध्या में नया तैयार हुआ एयरपोर्ट. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एरपोर्ट इसका नाम है और अब ये बिल्कुल आपने फिनिशिंग टच पर है. जल्द ही यहां से आपको उड़ान भी दिखाई देंगी.
ADVERTISEMENT
अयोध्या का यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुद में एक धर्म नगरी और एक मंदिर का फील दे रहा है. यहां आने वाले यात्री उतरते ही समझ जाएंगे कि वह किसी धर्म नगरी में आए हैं. इसमें मार्बल का सुंदर काम है. पत्थर और मेहराब के साथ खंभों पर जबर्दस्त नक्काशियां है. इसका रनवे भी बनकर तैयार है. इसका उद्घाटन 15 दिसंबर को भी हो सकता है, पहली फ्लाइट उतर सकती है.
इसका गेट काफी बड़ा और भव्य बन रहा है. मुख्य पोर्टिको भी देखने में खास एहसास करा रहा है. एयरपोर्ट के पहले फेज का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इसका उद्घाटन होने वाला है. सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसका निरीक्षण कर चुके हैं.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अयोध्या में पहले मात्र 178 एकड़ में बहुत छोटी सी हवाई पट्टी थी, जिसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में तैयार किया गया है. 821 एकड़ भूमि राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराने के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा नये हवाई अड्डे का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.
ADVERTISEMENT