UP News: अयोध्या जिसे से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना भारी पड़ गया. आरोप है कि पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करने पर पति ने उसपर गर्म दाल फेंक दी और उसे जला दिया.
ADVERTISEMENT
पति का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. उसने अपनी पत्नी के साथ बदतमीजी की और फिर उसे तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया. बता दें कि अब पीड़ित मुस्लिम महिला इंसाफ की गुहार लगा रही है. पीड़िता का आरोप है कि अयोध्या पुलिस और बहराइच पुलिस ने उसकी मदद नहीं की. मगर वह इंसाफ के लिए डटी रही. अब जाकर बहराइच पुलिस ने केस दर्ज किया है.
पीएम मोदी-सीएम योगी की तारीफ करने पर मरियम को दिया 3 तलाक
मिली जानकारी के मुताबिक, बहराइच की रहने वाली मरियम का निकाह दिसंबर 2023 में अयोध्या जनपद कोतवाली नगर क्षेत्र के दिल्ली दरवाजा निवासी अरशद के साथ हुआ था. निकाह के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच एक दिन मरियम ने अयोध्या के विकास को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ कर दी.
पत्नी के मुंह से पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ सुनते ही पति अरशद भड़क उठा. उसने पहले तो पत्नी के साथ खूब मारपीट की और फिर उसपर गर्म दाल भी फेंक दी. इसी दौरान उसने अपने पति को 3 तलाक दे दिया. पीड़ित मरियम का ये भी आरोप है कि इस दौरान उसके पति ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ काफी विवादित टिप्पणी भी की.
गला दबाया और गरम दाल चेहरे पर डाली
पीड़िता का कहना है कि जैसे ही उसने पीएम और सीएम की तारीफ कर दी, तभी उसके पति अरशद ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान अरशद ने गला दबाया और खौलती दाल चेहरे पर डाल दी. फिर वह अपनी जान बचाने के लिए घर से भागी और लोगों की मदद से अपने मायके गई.
पुलिस ने ये कहा
इस पूरे मामले पर बहराइच के जरवल रोड थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने कहा, मरियम बहराइच की रहने वाली है लेकिन उसकी शादी अयोध्या में हुई थी. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT