नोएडा में 11वीं की छात्रा को उसके क्लासमेट ने पीटा! स्कूल प्रशासन पर लगा ये आरोप

भूपेंद्र चौधरी

• 04:39 AM • 14 Oct 2023

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में एक नामी स्कूल की 11वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

UPTAK
follow google news

Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में एक नामी स्कूल की 11वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. छात्रा के परिजनों द्वारा मामले की जनाकरी पुलिस की दी गई है. नोएडा पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हई है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 स्तिथ PATHWAYS स्कूल नोएडा के साथ साथ देश के बड़े स्कूलों में आता है. मगर यह स्कूल आजकल खूब चर्चाओं में है. दरअसल कुछ दिन पहले स्कूल के 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ स्कूल में ही पढ़ने वाले एक छात्र ने मारपीट और गाली गलौज कर दी. बताया जा रहा है कि छात्रा ने घटना की शिकायत स्कूल मैनेजमेंट के साथ प्रिंसिपल से की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. छात्रा के परिजनों द्वारा तीन दिन पहले मेल के जरिए भी स्कूल प्रशासन को शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद अब छात्रा के परिजनों ने थाना सेक्टर 39 पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है.

वहीं, थाना सेक्टर 39 पुलिस के साथ पुलिस के बड़े अधिकारी मामले की जानकारी के लिए स्कूल पहुंचे. स्कूल मैनेजमेंट से पुलिस ने पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन को छात्रा के परिजनों द्वारा शिकायत के बावजूद स्कूल प्रशासन छात्र द्वारा स्कूल कैंपस में मारपीट के इस मामले को दबाने में जुटी हई थी. इन मामले में स्कूल प्रशासन से संपर्क करने पर स्कूल प्रशासन आधिकारिक रूप से कुछ कहने से बच रहा है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने बताया है कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत संचालित एक स्कूल में 11वीं क्लास के छात्र द्वारा अपनी सहपाठी छात्रा के साथ स्कूल परिसर में मारपीट की गई है. इसके संबंध में पीड़ित छात्रा के पिता द्वारा थाना सेक्टर 39 पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसके आधार पर पीड़ित छात्रा का चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए शिकायत पंजीकरण की कार्रवाई की जा रही है. जो भी बात प्रार्थना पत्र में है, गहनता से जांच की जा रही है. पीडित छात्रा और आरोपी छात्र दोनों एक ही स्कूल और क्लास में पढ़ते हैं. छात्रा और छात्र दोनों नाबालिग हैं. प्रिंसिपल को भी मेल के द्वारा सूचना दी गई थी. इस पर स्कूल प्रशासन ने क्या कार्रवाई की, सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है.

    follow whatsapp