UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 3 तीन युवकों ने स्कूल जा रही स्कूल टीचर का अपहरण करने की कोशिश की. इस दौरान तीनों युवकों ने युवती को जबरन स्कूल वैन से उतारकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इस दौरान टीचर जब चीखी तो लोग गाड़ी का पीछा करने लगे. ये देख तीनों डर गए और गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई.
ADVERTISEMENT
गाड़ी पलटते ही तीनों युवक मौके से फरार हो गए. लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से युवती को निकाला. अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
महिला टीचर का अपहरण करने की कोशिश
दरअसल ये पूरा मामला नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां बीते 8 जुलाई के दिन सादत नगर इकला निवासी युवती सुबह 7 बजे बच्चो को पढ़ाने के लिए स्कूल वैन से हिन्द स्वराज स्कूल (दुरियाई) जा रही थी.
जैसे ही स्कूल वैन कचेडा गांव की झोपड़ी के पास पहुंची तो सामने गाड़ी से आ रहे तीन युवक अमित, लोकेश और शेंकी नागर उतरे और स्कूल गाड़ी को रोकने का इशारा किया. स्कूल वैन के ड्राइवर ने वैन रोकी. स्कूल वैन रुकते ही तीनों युवक उसमें चढ़ गए और जबरन युवती को अपनी कार में बैठाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
बता दें कि युवती के शोर मचाने से आस-पास के लोग गाड़ी का पीछा करने लगे. ये देख अपहरणकर्ताओं की गाड़ी अनियंत्रित हो घई और पलट गई. गाड़ी पलटते ही तीनों युवक मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही युवकी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस भी आ गई.
शिक्षिका ने दर्ज करवाई थी एफआईआर
बता दें कि इस पूरे मामले पर पीड़िता ने पुलिस में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. इस घटना में पीड़िता को भी चोट आई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 2 टीमों का गठन किया था. पुलिस ने अब तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों की पहचान मेरठ निवासी अंकेश भाटी, हापुड़ निवासी अमित जाट और शेंकी नागर के तौर पर हुई है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर बादलपुर थाना प्रभारी अमरेश कुमार ने बताया, युवती का अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे तीनों आरोपियों को बादलपुर पुलिस ने कचेडा गांव की झोपड़ी के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग की गई इको कार भी बरामद कर ली है.
ADVERTISEMENT