UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है. नोएडा के लॉजिक्स मॉल में आग लग गई है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, मॉल के शो-रूम में आग लगी है और आग फैल गई है. बताया जा रहा है कि ये आग मॉल में मौजूद कपड़े के किसी शोरूम में लगी है. बता दें कि ये मॉल थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में स्थित है.
ADVERTISEMENT
जिस समय मॉल में आग लगी, मॉल के काफी संख्या में लोग मौजूद थे. आग लगते ही लोग मॉल के बाहर आ गए. पूरे मॉल के अंदर धुआं-धुआं नजर आ रहा है. जैसे ही लोगों ने मॉल में आग देखी, वह फौरन मॉल के बाहर भागे. फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है.
मॉल में आग लगने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है. फायर विभाग और पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची हैं. फायर विभाग की टीम आग पर काबू करने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ पुलिस की टीम ने मॉल को खाली करवाया है. फायर विभाग की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिशों में लगी हुई है. फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आया है. अभी तक मिली जानकारी की माने तो फिलहाल किसी के हताहत या घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
ADVERTISEMENT