लापरवाही! सरकारी अस्पताल के अल्ट्रासाउंड में बच्चा मृत, प्राइवेट की रिपोर्ट में स्वस्थ

भूपेंद्र चौधरी

• 02:43 PM • 18 Jul 2022

गौतमबुद्ध नगर के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कथित तौर पर बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक युवक अपनी 3 महीने की गर्भवती पत्नी को…

UPTAK
follow google news

गौतमबुद्ध नगर के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कथित तौर पर बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक युवक अपनी 3 महीने की गर्भवती पत्नी को लेकर जांच के लिए गया, तो वहां के डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बच्चे को मृत घोषित करने के साथ ही मेडिसिन दी और कहा ये दवा खाकर बच्चे को गिरा दो. लेकिन जब पति-पत्नी संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने दूसरी जगह अल्ट्रासाउंड कराया, जहां गर्भवती महिला की रिपोर्ट में बच्चा पूरी तरह स्वस्थ आया है. युवक ने डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें...

नोएडा के जिला अस्पताल के डॉक्टरों की सोमवार सुबह कथित तौर पर लापरवाही सामने आने के बाद अस्पताल में हलचल मच गई. सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

आपको बता दें कि सदरपुर निवासी राजन मिश्रा सोमवार को करीब 10 बजे अपनी पत्नी को लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल पंहुचे. उनकी पत्नी 22 वर्षीय सुषमा 3 माह की गर्भवती है. उन्हें पेट मे दर्द हुआ जिसके चलते राजन ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों को दिखाया. डॉक्टरों ने पहले महिला का अल्ट्रासाउंड किया और फिर रिपोर्ट दिखाकर पति-पत्नी को जो बताया उससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. डॉक्टर ने बताया कि आपका बच्चा पेट मे ही मर गया है. आप यहां से दवा ले जाओ और बच्चे को गिरा दो.

ये सब सुन राजन मिश्रा और उनकी पत्नी को यकीन करना मुश्किल हो गया. जब उन्हें ये सब डॉक्टर की बातें और रिपोर्ट पर यकीन नहीं हुआ, तो दूसरी जगह प्राइवेट लैब में राजन ने अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराया, जहां महिला के पेट मे पल रहे बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ बताया गया.

हालांकि, जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा की गई जांच के बाद राजन को इस रिपोर्ट पर भी विश्वास करना मुश्किल हुआ, तो उन्होंने तीसरी जगह प्राइवेट अस्पताल में जाकर फिर अल्ट्रासाउंड कराया, वहां भी उनके बच्चे को स्वस्थ बताया गया.

इसके बाद राजन और उनकी पत्नी सुषमा को यकीन हुआ कि जिला अस्पताल के द्वारा की गई जांच और दी गई जानकारी झूठी है. जिसके बाद राजन ने पुलिस को फोन करके बुलाया, जहां तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं इस मामले में जिला अस्पताल का कोई भी सीनियर डॉक्टर या पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. उन्होंने ऑफ कैमरा बताया कि जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

गौतमबुद्ध नगर: पुलिसकर्मी ने एक किमी तक दौड़ाकर झपटमार को पकड़ा, महिला का पर्स बरामद

    follow whatsapp