नोएडा के ब्लू सफायर मॉल में बड़ा हादसा, छत से लोहे की ग्रिल गिरने दो युवकों की मौत

भूपेंद्र चौधरी

03 Mar 2024 (अपडेटेड: 03 Mar 2024, 03:21 PM)

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में रविवार को बड़ा हदसा हो गया है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित ब्लू सफायर मॉल में ग्रील गिरने से बड़ा हादसा हो गया.

ग्रेटर नोएडा ब्लू सफायर मॉल की छत से ग्रिल गिरने से हादसा

ग्रेटर नोएडा ब्लू सफायर मॉल की छत से ग्रिल गिरने से हादसा

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में रविवार को बड़ा हदसा हो गया है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित ब्लू सफायर मॉल में ग्रील गिरने से बड़ा हादसा हो गया. ग्रील के चपेट के आने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना थाना सेक्टर बिसरख क्षेत्र का है, वहीं इस हादसे के बाद मॉल में अफरा तफरी का माहौल हो गया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच करवाई के जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

मॉल में हुआ ब़डा हदसा

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ब्लू सफायर मॉल में आज दोपहर में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मॉल के वाकिंग एरिया में अचानक एक ग्रील गिर गया जिस वजह से बड़ा हादसा हो गया. ग्रील के नीचे मॉल में घूम रहे दो लोग इसके चपेट में आ गए, जिस कारण दोनो की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद आनन-फानन में थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुंच गई. ग्रील के चपेट में आए दोनो लोगों पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आगे की करवाई में जुट गई, मृतकों की पहचान 35 वर्षीय हरेंद्र निवासी गाजियाबाद और 35 वर्षीय शकील निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है. वहीं घटना स्थल में पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की करवाई में जुटी हुई है. 

पुलिस ने दी ये जानकारी

 इस मामले पर जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि, 'रविवार को थाना बिसरख को सूचना प्राप्त हुई ब्लू सफायर मॉल में 5वी मंजिल से एक लोहे की ग्रील गिरने के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची प्राप्त जानकारी के अनुसार तो व्यक्ति जिनका नाम हरेंद्र और शकील है, जो मूलतः विजयनगर गाजियाबाद के रहने वाले है. उनकी मृत्यु हुई है इस संबध में मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर करवाई की जायेगी. अन्य वैधानिक करवाई की जा रही है.'

    follow whatsapp