ग्रेटर नोएडा: सोसायटी में 6 दिन बाद भी वन विभाग को नहीं मिला तेंदुआ, सर्च ऑपरेशन जारी

अरुण त्यागी

• 09:02 AM • 08 Jan 2023

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसायटी में पिछले 6 दिन से तेंदुए को ढूंढने के लिए वन विभाग द्वारा चलाया जा रहे सर्च ऑपरेशन…

UPTAK
follow google news

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसायटी में पिछले 6 दिन से तेंदुए को ढूंढने के लिए वन विभाग द्वारा चलाया जा रहे सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. वन विभाग को अभी तक तेंदुआ नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें...

मेरठ से बुलाए गए वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले 48 घंटे से तेंदुआ के होने जैसे कोई साक्ष्य नहीं प्राप्त हुए हैं, इसलिए वह आश्वस्त है कि यहां पर तेंदुआ नहीं है. हालांकि एहतियातन बरतने की जरूरत जरूर है. आने वाले समय में भी ऑब्जरवेशन में पूरा एरिया रखा जाएगा.

बता दें कि 27 दिसंबर को पहली बार ली गार्डन सोसायटी में तेंदुआ होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें तेंदुए के होने की बात सामने नहीं आई थी. लेकिन 3 दिसंबर को फिर से सोसायटीवासियों ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें तेंदुआ दिखाई दे रहा था. सूचना पाकर वन विभाग की टीम फिर से तेंदुए को सर्च करने पहुंची.

साथ ही मेरठ ,आगरा, गाजियाबाद से भी जंगली जानवर पकड़ने की एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया और सर्च ऑपरेशन जारी किया गया.  लेकिन 6 दिन बीतने के बावजूद दिन-रात चलाए जा  रहे सर्च ऑपरेशन में वन विभाग की टीम का हाल जस का तस है. अभी भी टीम को तेंदुआ नहीं मिला है और ना ही उसके होने के कोई साक्ष्य प्राप्त हुए हैं.

वन विभाग की टीम के द्वारा नाइट कैमरे और सीसीटीवी कैमरे जैसे इक्विपमेंट्स भी यूज किए जा रहे हैं, जिससे कि तेंदुए की मौजूदगी होने की आहट कैमरे में कैद हो. लेकिन अभी भी वन विभाग के हाथ खाली हैं.

मेरठ से बुलाए गए वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट जीएस खुशरिया ने बताया कि लेपर्ड यहां पर जरूर था लेकिन पिछले 48 घंटे से अब लेपर्ड जैसे कोई सबूत नहीं देखने को मिल रहे हैं और लेपर्ड ऐसे एरिया में इस वजह से आता है क्योंकि यहां पर उसको आसानी से शिकार मिल जाता है और कूड़ा इकट्ठा होने के कारण यह उसकी पसंदीदा जगहों में से एक है.

हालांकि, उनका अनुभव यह कहता है कि अब तेंदुआ यहां पर नहीं है लेकिन एहतियातन तौर पर लोगों को सजग रहना जरूरी है और इस जगह को इन आउट वाली जगह को चेक करते रहना चाहिए, ताकि वह आने वाले समय में भी ना आ सके.

वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन वाली जगह के बाहर इकट्ठा हुए नाराज सोसायटीवासियों ने कहा कि सर्च ऑपरेशन ढंग से नहीं चलाया जा रहा है, लोग खौफ के साए में जी रहे हैं और अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर से अपील करते हैं कि कोई ठोस समाधान जरूर निकलना चाहिए और अगर तेंदुआ चला भी गया है तो उनको सोसायटीवासियों को साथ लेकर चेक करवाना चाहिए.

ग्रेटर नोएडा: सोसाइटी में 5 दिन पहले दिखा था तेंदुआ, अब तक पकड़ से बाहर, सहमे हुए हैं लोग

    follow whatsapp