उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सर्दियों के समय में यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के चलते वाहन दुर्घटना की आशंका और अधिक बढ़ जाती है. हादसों की रोकथाम के लिए यमुना प्राधिकरण ने दो माह तक अधिकतम गति सीमा कम करने का फैसला किया है. यह नियम यमुना एक्सप्रेस-वे पर 15 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी 2023 तक लागू होगा.
ADVERTISEMENT
हल्के वाहन सौ किमी प्रति घंटा के बजाए 80 किमी प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से चलेंगे. भारी वाहनों के लिए अधिकतम रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा होगी.
प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाले हादसों को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे पर प्राधिकरण की तरफ से हर साल सर्दियों में एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा को कम करने के आदेश दिए जाते हैं.
उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 80 किसी प्रति घंटा रहेगी. वहीं भारी वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 60 किमी प्रति घंटा रहेगी.
उन्होंने कहा कि सर्दियों में कोहरे के कारण हादसे बढ़ जाते हैं. इन हादसों को देखते हुए हमने यह निर्णय लिया है.
अरुण वीर सिंह ने बताया कि पम्पलेट के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस बार एक्सप्रेस-वे के बीच में हाई बीम लगाए गए हैं, जिसके कारण हादसों में तकरीबन 50% की कमी आई है.
साथ ही साथ एक्सप्रेस-वे पर चाय वगैरा की व्यवस्था भी की जाती है और टायर चेक करने, फोग लाइट के इंस्ट्रूमेंट, स्क्रीन साफ करने के इंस्ट्रूमेंट आदि की सुविधाएं दी जाती हैं.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार में लगी आग, दरवाजा खोलने तक का नहीं मिला वक्त, दो लोग जिंदा जले
ADVERTISEMENT