Noida News: नोएडा के सेक्टर 93 स्तिथ ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नोएडा प्राधिकरण द्वारा सोसायटी के लोगों को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, जो अब खत्म हो गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम बुल्डोजर के साथ सोसाइटी में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर सकती है. इस सबके बीच अब ग्रैंड ओमेक्स सिटी के लोग दहशत में हैं.
ADVERTISEMENT
विस्तार से यहां जानिए मामला
दरअसल, श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के द्वारा कॉमन एरिया में दोबारा पेड़ लगाने को लेकर विवाद एक बार फिर शुरू हुआ था. सोसाइटी के लोग अनु द्वारा लगाए जा रहे पेड़ का विरोध कर रहे थे, जिसके बाद त्यागी समाज के लोग सोसायटी के गेट पर धरना के लिए बैठ गए थे. इसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने सोसायटी के सभी लोगों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया.
प्राधिकरण ने कहा था कि 48 घंटे के अंदर सोसायटी में बने सभी अवैध निर्माण को तोड़ दिया जाएगा. वहीं, अब 48 घंटे का समय पूरा हो चुका है. ऐसे में प्राधिकरण की टीम आज बुल्डोजर के साथ सोसायटी में पहुंच सकते हैं, जिस वजह से सोसायटी निवासी दहशत में हैं.
सोसायटी के लोगो ने कहा है कि नोएडा प्राधिकरण की ओर से उन्हें किसी तरह का नोटिस नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि सोसायटी के ग्राउंड फ्लोर पर जिन फ्लैट में शेड लगे हुए हैं, वो केवल सुरक्षा की वजह से लगाए हैं. प्राधिकरण उन्हें कुछ और समय दे.
नोएडा: आयुर्वेदिक डॉक्टर के खाते से जालसाजी कर निकाले गए दो लाख रुपये, पुलिस ने ये बताया
ADVERTISEMENT