नोएडा: खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से झुलसे चार लोग, 2 हालत की नाजुक

यूपी तक

• 04:40 AM • 27 Jun 2022

दिल्ली से सटे नोएडा (Noida News) में रविवार को खाना बनाते समय रसोई गैस के छोटे सिलेंडर में आग लगने से चार लोग गंभीर रूप…

UPTAK
follow google news

दिल्ली से सटे नोएडा (Noida News) में रविवार को खाना बनाते समय रसोई गैस के छोटे सिलेंडर में आग लगने से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेज- वन क्षेत्र के सेक्टर 10 में रहने वाले बागी, नागेंद्र कुमार, बंटी कुमार, मनोज कुमार सेक्टर 121 स्थित एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं. ये सभी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.

पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार की रात को खाना बनाते समय छोटे गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिसकी वजह से चारों गंभीर रूप से झुलस गए.

उन्होंने बताया कि उपचार के लिए चारों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. प्रवक्ता के अनुसार, घायलों में से दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए

    follow whatsapp